NCERT MCQs Solutions for Class 9 Economics || Class 9th Economics Most Important MCQs in Hindi Chapter 2

NCERT MCQs Solutions for Class 9 Economics

NCERT MCQs Solutions for Class 9 Economics

NCERT Solutions for Class 9 Economics Chapter 2 संसाधन के रूप में लोग Important MCQs Questions Hindi Medium

बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर अध्याय - 2

Q1.) किस प्रकार की जनसंख्या अर्थव्यवस्था की परिसंपत्ति है ?

(a) शिक्षित एवं स्वस्थ जनसंख्या,

(b) अशिक्षित एवं अस्वस्थ जनसंख्या,

(c) अनपढ़ एवं बेकार जनसंख्या,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) शिक्षित एवं स्वस्थ जनसंख्या

Q2.) मानव पूँजी किसका द्योतक है ?

(a) सहज एवं उपलब्ध साधन का भंडार,

(b) निपुणता एवं उत्पादक ज्ञान का भंडार,

(c) बेकार एवं अनुत्पादक ज्ञान का भंडार,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) निपुणता एवं उत्पादक ज्ञान का भंडार

Q3.) किस प्रकार की जनसंख्या अर्थव्यवस्था पर एक भार है ?

(a) शिक्षित एवं स्वस्थ जनसंख्या,

(b) अशिक्षित परन्तु स्वस्थ जनसंख्या,

(c) अशिक्षित एवं अस्वस्थ जनसंख्या,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) अशिक्षित एवं अस्वस्थ जनसंख्या

Q4.) ग्रामीण क्षेत्रों में कितने प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ? 

(a) तीन,

(b) दो,

(c) चार,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) दो

Q5.) निम्नांकित में से कौन-से कारक जनसंख्या की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं ?

(a) साक्षरता दर,

(b) लोगों का स्वास्थ्य,

(c) कौशल निर्माण,

(d) इनमें सभी।

उत्तर:- (d) इनमें सभी।

Q6.) शहरी क्षेत्रों में कितने प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?

(a) दो.

(b) एक.

(c) तीन,

(d) चार।

उत्तर:- (a) दो.

Q7.) अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सबसे अधिक श्रम खपाने वाला क्षेत्र है ?

(a) औद्योगिक क्षेत्र,

(b) कृषि क्षेत्र,

(c) स्वरोजगार क्षेत्र,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) कृषि क्षेत्र

Q8.) सन् 2000 में शिशु मृत्युदर कितनी थी ?

(a) 60,

(b) 50,

(c) 75,

(d), 65.

उत्तर:- (c) 75

Q9.) सन् 2000 में जीवन प्रत्याशा क्या थी ?

(a) 60 वर्ष से ऊपर,

(b) 60 वर्ष से नीचे,

(c) 64 वर्ष से ऊपर,

(d) 70 वर्ष से ऊपर।

उत्तर:- (c) 64 वर्ष से ऊपर

Q10.) भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में हम किस प्रकार की बेरोजगारी पाते हैं ?

(a) औद्योगिक बेरोजगारी,

(b) मौसमी बेरोजगारी,

(c) शिक्षित बेरोजगारी,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) मौसमी बेरोजगारी

Q11.) कौन-से कारक जनसंख्या की गुणवत्ता को बढ़ाते है ?

(a) साक्षरता दर,

(b) लोगों का स्वास्थ्य,

(c) कौशल निर्माण,

(d) इनमें सभी ।

उत्तर:- (d) इनमें सभी ।

Q12.) भारत में बेरोजगारी अधिक होने का मुख्य कारण-

(a) अशिक्षा,

(b) अस्वास्थ्य,

(c) गरीबी,

(d) इनमें से सभी ।

उत्तर:- (d) इनमें से सभी ।

Q13.) एक देश का श्रमशक्ति क्या है ?

(a) 15 से 80 वर्ष तक,

(b) 15 से 75 वर्ष तक,

(c) 15 से 59 वर्ष तक,

(d) 15 से 40 वर्ष तक ।

उत्तर:- (c) 15 से 59 वर्ष तक ।

Q14.) भारत के किस राज्य की न्यूनतम प्रतिव्यक्ति आय है ?

(a) गोवा,

(b) उत्तर प्रदेश,

(c) बिहार,

(d) झारखण्ड ।

उत्तर:- (c) बिहार

Q15.) व्यक्ति की आय का निर्धारण किस आधार पर होता है ?

(a) उसकी शिक्षा एवं निपुणता,

(b) उसका कौशल निर्माण,

(c) उसकी अशिक्षा एवं निपुणता,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) उसकी अशिक्षा एवं निपुणता,

Q16.) शहरी क्षेत्र में किस प्रकार की बेरोजगारी नहीं पाई जाती है ?

(a) मौसमी बेरोजगारी,

(b) औद्योगिक बेरोजगारी,

(c) शिक्षित बेरोजगारी,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) मौसमी बेरोजगारी

Q17.) भारत में स्त्रियों की साक्षरता दर पुरुषों की साक्षरता दर से-

(a) कम है।

(b) अधिक है।

(c) बराबर है।

(d) शून्य है।

उत्तर:- (a) कम है।

Q18.) आर्थिक विकास की दृष्टि से निम्न में से कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?

(a) उत्पादन,

(b) भूमि,

(c) मानवीय पूँजी,

(d) श्रम।

उत्तर:- (c) मानवीय पूँजी,

Q19.) सिंचाई और हरित क्रांति के प्रसार से किस क्षेत्रक में रोजगार के अनेक अवसर सृजित हुए हैं ?

(a) कृषि,

(b) उद्योग,

(c) शिक्षा,

(d) स्वास्थ्य ।

उत्तर:- (a) कृषि,

Q20.) जिन देशों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश किया वे कैसे देश बनें ?

(a) क्रांतिकारी,

(b) विकसित,

(c) परोपकारी,

(d) अविकसित ।

उत्तर:- (a) क्रांतिकारी

Scroll to Top