NCERT MCQ Solutions for Class 9 Geography Chapter 3 अपवाह Hindi Medium | Jac Board Class 9 भूगोल MCQs Chapter 3 अपवाह || NCERT MCQ Solutions for Class 9 Geography chapter 3 अपवाह Hindi Medium

NCERT MCQ Solutions for Class 9 Geography

NCERT MCQ Solutions for Class 9 Geography

NCERT MCQ Solutions for Class 9 Geography Chapter 3 अपवाह Hindi Medium

बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर अध्याय - 3

Q1.) निम्नांकित में से कौन-सा वृक्ष की शाखाओं के समान अपवाह प्रतिरूप प्रणाली को दर्शाता है ?

(a) अरीय,

(b) केंद्राभिमुख,

(c) द्रुमाकृतिक,

(d) जालीनुमा ।

उत्तर:- (c) द्रुमाकृतिक

Q2.) वूलर झील निम्नांकित में से किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान,

(b) पंजाब,

(c) उत्तर प्रदेश,

(d) जम्मू-कश्मीर ।

उत्तर:- (d) जम्मू-कश्मीर ।

Q3.) नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है ?

(a) सतपुड़ा,

(b) अमरकंटक,

(c) ब्रह्मगिरी,

(d) पश्चिमी घाट के ढाल।

उत्तर:- (b)पश्चिमी घाट के ढाल।

Q4.) निम्नांकित में से कौन-सी लवणीय जलवाली झील है?

(a) सांभर,

(b) वूलर,

(c) डल,

(d) गोबिंद सागर।

उत्तर:- (a) सांभर

Q5.) निम्नांकित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है ?(c) 

(a) नर्मदा,

(b) गोदावरी,

(c) कृष्णा,

(d) महानदी।

उत्तर:- (b) गोदावरी

Q6.) निम्नांकित नदियों में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?

(a) दामोदर,

(b) कृष्णा,

(c) तुंगभद्रा,

(d) तापी।

उत्तर:- (d) तापी।

Q7.) नदी या धारा जो बड़ी नदी या झील में जाकर मिलती है कहलाती है-

(a) वितरिकाएँ,

(b) सहायक नदियाँमा

(c) (a) और (b) दोनों,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) सहायक नदियाँमा

Q8.)  गंगा नदी के उद्‌गम स्थल को किस नाम से जानते हैं ?

(a) मानसरोवर झील.

(b) अलकनंदा,

(c) गंगोत्री हिमानी,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) गंगोत्री हिमानी

Q9.) निम्न में कौन प्राकृतिक झील है-

(a) चिल्का झील,

(b) हीराकुंड,

(c) गोविन्द सागर,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) चिल्का झील

Q10.) खारे पानी का झील जो भारत में स्थित है-

(a) वुलर झील,

(c) डल झील,

(b) चिल्का झील,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) चिल्का झील,

Q11.) कौन-सी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है ?

(a) गोदावरी,

(b) नर्मदा,

(c) कोशी,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) कोशी

Q12.) ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में क्या कहते हैं ?

(a) सांगपो,

(b) जमुना,

(c) भागीरथी,

(d) कृष्णा।

उत्तर:- (a) सांगपो

Q13.) भारत की सबसे लम्बी नदी है- 

(a) गोदावरी,

(b) ब्रह्मापुत्र 

(c) गंगा,

(d) नर्मदा 

उत्तर:- (c) गंगा

Q14.) ‘लूनी’ किस क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है ?

(a) पश्चिमी राजस्थान,

(b) पश्चिमी गुजरात,

(c) पश्चिम बंगाल,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) पश्चिमी राजस्थान

Q15.) ‘सुन्दरवन का डेल्टा’ कौन-सी नदियाँ बनाती हैं ?

(a) कृष्णा-गोदावरी,

(b) गंडक-कोसी,

(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र,

(d) सतलुज-सिंधु ।

उत्तर:- (c) गंगा-ब्रह्मपुत्र

Q16.) अलकनंदा और भागीरथी कहाँ पर एक दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती है ?

(a) कानपुर,

(b) हरिद्वार,

(c) देहरादून,

(d) देवप्रयाग।

उत्तर:- (d)देवप्रयाग।

Scroll to Top