NCERT MCQ Questions for Class 9 || Class 9th Economics Most Important MCQs in Hindi Chapter 1 पालमपुर गांव की कहानी | Jac Board Class 9 अर्थशास्त्र MCQs Chapter 1  पालमपुर गांव की कहानी | NCERT MCQs Class 9 Economics Chapter 1 पालमपुर गांव की कहानी

NCERT MCQ Questions for Class 9

NCERT MCQ Questions for Class 9

NCERT MCQ Questions for Class 9 अर्थशास्त्र chapter 1 पालमपुर गांव की कहानी Hindi Medium

बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर अध्याय - 1

Q1.) पालमपुर गाँव के लोगों का मुख्य पेशा (कार्य) था-

(a) नौकरी,

(b) खेती,

(c) बेगारी,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) खेती

Q2.) पालमपुर गाँव में कितनी प्रतिशत जनता खेती पर आश्रित थी-

(a) 50%,

(b) 60%,

(c) 75%,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) 75%

Q3.) निम्नांकित में कौन-सा राज्य है जहाँ आधुनिक कृषि विधि अपनाई गयी ?

(a) पंजाब,

(b) झारखण्ड,

(c) उड़ीसा,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) पंजाब

Q4.) खरीफ ऋतु (फसल) की अवधि है-

(a) जून से अम्टूबर,

(b) नवम्बर से अप्रैल,

(c) अप्रैल से जुलाई,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) जून से अम्टूबर

Q5.) रबी ऋतु (फसल) की अवधि है:-

(a) जून से अक्टूबर,

(b) नवम्बर से अप्रैल,

(c) अप्रैल से अगस्त,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b)नवम्बर से अप्रैल

Q6.) किस कारण से पालमपुर गाँव के किसान एक वर्ष में दो फसलें पैदा करते थे ?

(a) सिंचाई की समुचित व्यवस्था.

(b) बिजली की व्यवस्था,

(c) यातायात की व्यवस्था,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) सिंचाई की समुचित व्यवस्था

Q7.) पालमपुर गाँव में कितने परिवार भूमिहीन हैं ?

(a) 60 परिवार,

(b) 150 परिवार,

(c) 75 परिवार,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) 150 परिवार

Q8.) हरित क्रांति की मुख्य विशेषताएँ हैं:-

(a) गेहूँ तथा चावल में अप्रत्याशित वृद्धि,

(b) ज्वार और बाजरा के उत्पादन में कमी,

(c) गन्ने की खेती में अप्रत्याशित कमी,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) गेहूँ तथा चावल में अप्रत्याशित वृद्धि

Q9.) पालमपुर में किसान वर्ष में कितनी फसलें उगाते हैं ?

(a) चार,

(b) तीन,

(c) दो,

(d) एक।

उत्तर:- (a) चार

Q10.) एच० वाई० वी० (HYV) का क्या तात्पर्य है?

(a) अधिक उत्पादन करने वाले बीज,

(b) निम्न उत्पादन करने वाले बीज,

(c) अधिक उत्पादन करने वाले खेत,

(d) निम्न उत्पादन करने वाले खेत।

उत्तर:- (a) अधिक उत्पादन करने वाले बीज

Q11.) पालमपुर में कितने परिवार रहते हैं।

(a) 350,

(b) 500,

(c) 400,

(d) 450.

उत्तर:- (d) 450

Q12.) उत्पादन के मुख्य कारक कौन नहीं है?

(a) भूमि,

(c) मानव पूँजी,

(b) भौतिक पूँजी,

(d) बाजार।

उत्तर:- (d) बाजार

Q13.) एक वर्ष में किसी भूमि पर एक से अधिक फसल पैदा करने के तरीके को क्या कहते हैं-

(a) बहुविध फसल प्रणाली,

(b) हरित क्रांति,

(c) आधुनिक कृषि प्रणाली,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) बहुविध फसल प्रणाली

Q14.) गेहूँ, चना, जौ आदि किस प्रकार की फसलें हैं ?

(a) रबी,

(b) खरीफ,

(c) रबी एवं खरीफ,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) रबी

Q15.) पालमपुर गाँव के साथ निकटतम कौन-सा बड़ा गाँव जुड़ा हुआ है ?

(a) शाहपुर,

(b) रायगंज,

(c) शोलापुर,

(d) गोपालगंज।

उत्तर:- (b) रायगंज

Q16.) भौतिक पूँजी निम्नांकित में से कौन नहीं है-

(a) इमारतें,

(c) औजार,

(b) मशीनें,

(d) ट्रैक्टर।

उत्तर:- (d) ट्रैक्टर

Q17.) भारत में आधुनिक कृषि सर्वप्रथम कहाँ आरंम्भ की गई-

(a) पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,

(b) मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान,

(c) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल,

(d) झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़।

उत्तर:- (a) पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश

Q18.) खरीफ फसल किस मौसम में होता है ?

(a) गर्मी ऋतु,

(b) वर्षा ऋतु,

(c) सर्दी ऋतु,

(d) बसंत ऋतु।

उत्तर:- (b) वर्षा ऋतु

Q19.) किस खाद्य फसल का उत्पादन हरित क्रांति के कारण बढ़ा ?

(a) मक्का तथा तेलहन,

(b) दलहन तथा चावल,

(c) चावल तथा गेहूँ

(d) जौ तथा चावल ।

उत्तर:- (c) चावल तथा गेहूँ

Q20.) पालमपुर का मुख्य सिंचाई का स्रोत-

(a) कुँआ,

(b) तालाब,

(c) नहर,

(d) नलकूप।

उत्तर:- (d) नलकूप

Q21.) हरित क्रांति क्या है ?

(a) कृषि में विकास,

(b) दूध की वृद्धि,

(c) उद्योग में विकास,

(d) इनमें से सभी।

उत्तर:- (a) कृषि में विकास

Q22.) आर्थिक क्रियाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

(a) 2,

(c) 11.

(b) 6,

(d) 20.

उत्तर:- (a) 2

Q23.) हरित क्रांति का हानिकारक प्रभाव है-

(a) भूमि की उर्वरता शक्ति का हास,

(b) भूमि की उर्वरता शक्ति का बढ़ना,

(c) फसल का उत्पादन कम होना,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) भूमि की उर्वरता शक्ति का हास

Q24.) दो हेक्टेयर से अधिक भूमि पर कृषि करने वाले कितने परिवार पालमपुर में हैं?

(a) 75 परिवार,

(c) 150 परिवार,

(b) 60 परिवार,

(d) 240 परिवार।

उत्तर:- (b) 150 परिवार

Q25.)पालमपुर में काम करने वाले कितने प्रतिशत लोग गैर कृषि कार्य में लगे हुए हैं?

(a) 60%,

(b) 40%.

(c) 25%,

(d) 75%.

उत्तर:- (c) 25%

Q26.) 1960 की हरित क्रांति किसके साथ जुड़ी थी ?

(a) एचवाईवी (HYV) बीजों का उपयोग,

(b) वृक्षारोपण कार्यक्रम,

(c) मत्स्य विकास,

(d) दूध उत्पादन।

उत्तर:- (a) एचवाईवी (HYV) बीजों का उपयोग

Q27.) श्वेत क्रांति से क्या समझते हैं ?

(a) फलों की खेती में विकास,

(b) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि,

(c) मछली पालन में वृद्धि,

(d) फूलों की खेती में वृद्धि।

उत्तर:- (b) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि

Q28.) हरित क्रान्ति की शुरुआत कब की गई ?

(a) 1960,

(b) 1970

(c) 1950,

(d) 1980.

उत्तर:- (a) 1960,

Q29.) रायगंज, पालमपुर से कितनी दूरी पर है ?

(a) 3 कि०मी०,

(b) 30 कि०मी०,

(c) 10 कि०मी०,

(d) 05 कि०मी० ।

उत्तर:- (a) 3 कि०मी०

Q30.) क्या हरित क्रांति हमें खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बना दिया ?

(a) नहीं,

(b) हाँ,

(c) कभी-कभी,

(d) कभी नहीं।

उत्तर:- (b) हाँ,

Q31.)भारत की संपूर्ण जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत भाग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है ?

(a) 25 प्रतिशत,

(b) 75 प्रतिशत,

(c) 50 प्रतिशत,

(d) 90 प्रतिशत ।

उत्तर:- (b) 75 प्रतिशत,

Q32.) मदर डेयरी कहाँ की एक महत्त्वपूर्ण सहकारी संस्था है ?

(a) गुजरात,

(b) हरियाणा,

(c) पंजाब,

(d) दिल्ली।

उत्तर:- (d) दिल्ली।

Q33.) निम्नांकित में कौन-सी एक आर्थिक गतिविधि है ? 

(a) अपने घर पर नर्स का काम,

(b) स्कूल में शिक्षक का कार्य,

(c) अपने घर पर डॉक्टर का काम,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) स्कूल में शिक्षक का कार्य

Q34.) औजार, मशीन, भवन आदि को क्या कहते हैं ?

(a) उत्पादन,

(b) उत्पादक,

(c) स्थायी पूँजी,

(d) अस्थायी पूँजी।

उत्तर:- (c) स्थायी पूँजी

Q35.) भूमि के पश्चात् उत्पादन का दूसरा आवश्यक कारक क्या है ?

(a) पूँजी,

(b) श्रम,

(c) परिवार,

(d) वितरण ।

उत्तर:- (b) श्रम

Scroll to Top