NCERT नागरिक शास्त्र Chapter 1 || Class 9th Civics Most Important MCQs in Hindi Chapter 1 समकालीन विश्व में लोकतंत्र | Jac Board Class 9 नागरिक शास्त्र MCQs Chapter 1 समकालीन विश्व में लोकतंत्र | NCERT Class 9 Civics MCQs Chapter 1 समकालीन विश्व में लोकतंत्र
NCERT नागरिक शास्त्र Chapter 1
NCERT नागरिक शास्त्र Chapter 1 MCQ Questions for Class 9 Hindi Medium
बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर अध्याय - 1
Q1.) इनमें से किससे लोकतंत्र के विस्तार में मदद नहीं मिलती ?
Table of Contents
Toggle(a) लोगों का संघर्ष,
(b) विदेशी शासन द्वारा आक्रमण,
(c) उपनिवेशवाद का अंत,
(d) लोगों की स्वतंत्रता की चाह।
उत्तर:- (b) विदेशी शासन द्वारा आक्रमण
Q2.) आज की दुनिया के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(a) राजशाही शासन की वह पद्धति है जो अब समाप्त हो गई है,
(b) विभिन्न देशों के बीच संबंध पहले के किसी वक्त से अब कहीं ज्यादा लोकतांत्रिक हैं,
(c) आज पहले के किसी दौर से ज्यादा देशों में शासकों का चुनाव लोगों के द्वारा हो रहा है,
(d) आज दुनिया में सैनिक तानाशाह नहीं रह गए हैं।
उत्तर:- (b) विभिन्न देशों के बीच संबंध पहले के किसी वक्त से अब कहीं ज्यादा लोकतांत्रिक हैं
Q3.) एक ट्रेड यूनियन नेता जो 1990 के चुनाव में पोलैंड का निर्वाचित राष्ट्रपति बना-
(a) एनक्रूमा,
(b) लेकवालेश,
(c) आगस्तो पिनोशे,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) लेकवालेश
Q4.) आजीवन घाना का राष्ट्रपति कौन बन गया ?
(a) लेकवालेश,
(b) आगस्तो पिनोशे,
(c) एनक्रूमा,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (c) एनक्रूमा
Q5.) पोलैंड एक देश है-
(a) मध्य एशियाई,
(b) मध्य यूरोपीय,
(c) उत्तरं अमेरिकी,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) मध्य यूरोपीय
Q6 चिले में सैनिक तख्तापलट कब हुआ ?
(a) 11 सितम्बर 1973,
(b) 11 अक्टूबर 1992,
(c) 6 दिसम्बर 1992,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) 11 सितम्बर 1973
Q7.) सैनिक तख्तापलट से पहले चिले का राष्ट्रपति कौन था ?
(a) लेकवालेश,
(b) सल्वाडोर आयेंदे,
(c) आगस्तो पिनोशे,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) सल्वाडोर आयेंदे
Q8.) जिम्बाबवे कब स्वतंत्र हुआ ?
(a) सन् 1957,
(b) सन् 1980,
(c) सन् 1990.
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) सन् 1980
Q9.) चिले की सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(a) सल्वाडोर आयंदे,
(b) पिनोशे,
(c) मिशेल बैशेले,
(d) लेक वालेशा।
उत्तर:- (a) सल्वाडोर आयंदे
Q10.) एनक्रूमा किस देश के पहले राष्ट्रपति बने-
(a) पोलैंड,
(b) घाना,
(c) दक्षिण अफ्रीका,
(d) नेपाल।
उत्तर:- (b) घाना
Q11.) इनमें कौन देश सबसे पहले अपने व्यस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार दिया ?
(a) रूस.
(b) न्यूजीलैंड.
(c) ब्रिटेन,
(d) अमेरिका ।
उत्तर:- (b) न्यूजीलैंड
Q12.) अफ्रीका का पहला कौन-सा देश स्वतंत्र हुआ ?
(a) लीबिया,
(b) घाना,
(c) अंगोला,
(d) नाइजीरिया।
उत्तर:- (b) घाना,
Q13.) चिले में किसके द्वारा सरकार का तख्ता पलटा गया ?
(a) एनक्रूमा,
(b) ऑगस्तो पिनोशे,
(c) लेकवालेश,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) ऑगस्तो पिनोशे
Q14.) इनमें से कौन-सा तर्क लोकतंत्र के पक्ष में अच्छा नहीं है ?
(a) लोकतंत्र में लोग खुद को स्वतंत्र और समान मानते हैं।
(b) लोकतांत्रिक सरकारें लोगों के प्रति ज्यादा उत्तरदायी होती हैं।
(c) लोकतांत्रिक व्यवस्थाएँ दूसरों की तुलना में टकरावों को ज्यादा अच्छी तरह सुलझाती हैं।
(d) लोकतांत्रिक देश दूसरों की तुलना में ज्यादा समृद्ध होते हैं।
उत्तर:- (d) लोकतांत्रिक देश दूसरों की तुलना में ज्यादा समृद्ध होते हैं।
Q15.) वह कौन-सा देश है जहाँ महिलाएँ मताधिकार से वंचित हैं ?
(a) ईरान,
(b) सऊदी अरब,
(c) अफगानिस्तान,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) सऊदी अरब
Q16.)निम्नांकित में कौन-सा देश गैर लोकतांत्रिक देश है ?
(a) भारत,
(b) पाकिस्तान,
(c) अमेरिका,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b)पाकिस्तान
Q17.) निम्नांकित में कौन-सा देश लोकतांत्रिक देश है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका,
(b) जिम्बाबवे,
(c) पाकिस्तान,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q18.) निम्नांकित में से कौन वर्त्तमान में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति हैं ?
(a) पिनोशे,
(b) राबर्ट मुगाबे,
(c) लेक वालेशा,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) राबर्ट मुगाबे
Q19.) निम्न में से कौन-सा तरीका लोकतांत्रिक नहीं है ?
(a) अदालत में पानी को अपने जीवन के अधिकार का हिस्सा बताते हुए मुकदमा दायर करना,
(b) अगले चुनाव का बहिष्कार करके सभी पार्टियों को संदेश देना,
(c) सरकारी अधिकारियों को पानी के लिए रिश्वत देना,
(d) सरकारी नीतियों के खिलाफ जनसभाएँ करना।
उत्तर:- (a) अदालत में पानी को अपने जीवन के अधिकार का हिस्सा बताते हुए मुकदमा दायर करना
Q20.) किस देश से आंग सान सूकी का संबंध था ?
(a) म्यांमार,
(b) घाना,
(c) पोलैंड,
(d) न्यूजीलैंड।
उत्तर:- (a) म्यांमार
Q21.) लोकतंत्र के संदर्भ में कौन कथन सत्य नहीं है ?
(a) लोकतंत्र शासन को अधिक जबाबदेह बनाता है।
(b) लोकतंत्र बेहतर निर्णय लेने की संभावना बढ़ाता है।
(c) लोकतंत्र नागरिकों का सम्मान बढ़ाता है।
(d) लोकतंत्र मतभेदों और टकरावों को बढ़ाता है।
उत्तर:- (d) लोकतंत्र मतभेदों और टकरावों को बढ़ाता है।
Q22.)सरकार का वह रूप जिसमें देश पर लोगों का, लोगों के लिए, लोगों द्वारा शासन होता है, क्या कहलाता है ?
(a) प्रजातंत्र,
(b) तानाशाही,
(c) राजशाही प्रणाली,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) प्रजातंत्र
Q23.) लोकतंत्र एक शासन प्रणाली है जिसमें –
(a) शासकों का चुनाव एक प्रतिनिधिमंडल करती है।
(b) शासकों का चुनाव जनता करती है।
(c) शासक स्वयं चुने जाते हैं।
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) शासकों का चुनाव जनता करती है।
Q24.) आंग सान सूची को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) साहित्य पुरस्कार,
(b) ऑस्कर पुरस्कार,
(c) नोबेल शांति पुरस्कार,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (c) नोबेल शांति पुरस्कार
Q25.) लोकतंत्र में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति किसके पास होनी चाहिए ?
(a) सेनाध्यक्ष के पास,
(b) लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के पास,
(c) राष्ट्रपति के पास,
(d) न्यायालय के पास।
उत्तर:- (b) लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के पास
Q26.) संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में कितने स्थायी सदस्य देश हैं जिन्हें ‘विटो’ का अधिकार है ?
(a) 7,
(b) 5,
(c) 15,
(4) 10.
उत्तर-(2)
Q27.) म्यांमार में किस तरह की सरकार थी ?
(a) लोगों द्वारा चुनी गई सरकार,
(b) कम्युनिस्ट सरकार,
(c) सेना का शासन,
(d) राजशाही।
उत्तर:- (c) सेना का शासन
Q28.) सैनिक शासन अथवा राजतंत्र किस प्रकार के शासन हैं ?
(a) लोकतांत्रिक,
(b) अलोकतांत्रिक,
(c) प्रजातंत्र,
(d) साम्यवादी।
उत्तर:- (2) अलोकतांत्रिक
Q29.) यूएन का कौन-सा अंग देशों के बीच शांति और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है ?
(a) महासभा,
(b) सुरक्षा परिषद्,
(c) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय,
(d) इनमें सभी।
उत्तर:- (b) सुरक्षा परिषद्,
Q30.) संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?
(a) 192,
(b) 250,
(c) 299,
(d) 545.
उत्तर:- (a) 192
Q31.) “लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा तथा जनता के लिए शासन है।” यह परिभाषा किनके द्वारा कही गई है ?
(a) जार्ज वाशिंगटन,
(b) अब्राहम लिंकन,
(c) अरस्तू,
(d) लार्ड ब्राइस ।
उत्तर:- (b) अब्राहम लिंकन
Q32.) 1999 में, पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट का नेतृत्व किसने दिया ?
(a) नवाज शरीफ,
(b) परवेज मुशर्रफ,
(c) शौकत अजीज,
(d) बेनजीर भुट्टो।
उत्तर:- (2) परवेज मुशर्रफ
Q33.) जिस शासन प्रणाली में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति लोगों के चुने हुए प्रतिनिधियों के पास होती है-
(a) अधिनायक तंत्र,
(b) लोकतंत्र,
(c) राजतंत्र,
(d) कुलीनतंत्र।
उत्तर:- (b) लोकतंत्र