jac class 10 science chapter 4 most important questions 2025

बच्चों जैसा की आप लोगो को पता है आपका Final Exam February में होने वाला है इसीलिए हमने आपके लिए Jac Class 10th Science Chapter 4 Most Important Questions 2025 का एक paper तैयार किया है जो Jac Board के Previous Year 2022 से 2024 तक के सभी सवालों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो Jac Board द्वारा Class 10th के Science Chapter 4 से पूछा जा चुका है 

Jac Class 10 Science Chapter 4 Most Important Questions स्टूडेंट के लिए एक बहुत ज़रूरी रिसोर्स है, खासकर जब वो Science का Exam देने की तैयारी कर रहे हैं। Class 10th वैसे भी ज़िन्दगी का एक बहुत इम्पोर्टेंट स्टेज होता है, तो स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए। स्टूडेंट्स को Science में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करने के लिए, हम Jac Class 10th Science Chapter 1 से chapter 13 तक के लिए Important Questions प्रोवाइड करते हैं। इन सवालों को पढ़ने से स्टूडेंट्स को समझ आएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इससे प्रैक्टिस भी अच्छी होगी और वो बोर्ड एग्जाम में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फेस कर पाएंगे।

Jac Class 10 Science Chapter 4 Most Important Questions

Jac Class 10th Science Exam Pattern 2024-25

Jharkhand Education Project Council, Jharkhand Council of Educational Research and Training and Academic Council के द्वारा Class 10th के सभी विषयों के लिए नया syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया है हर विषय का एग्जाम 100 मार्क्स का होगा, जिसमें 30 मार्क्स ऑब्जेक्टिव, 50 मार्क्स सब्जेक्टिव और 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए होंगे। ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के सवाल आंसर शीट में पूछे जाएंगे।

Question TypeQuestionMarks
Objective3030
Subjective1650
Practical2020
Total Marks 100
Passing Marks 33

Jac Class 10th Science Chapter 4 Pattern 2025

Type of Question No of Question Section Marks Total Marks
Objective        
Subjective        

Jac Class 10 Science Chapter 4 Most Important Questions

Q1.) श्रृंखलन किसे कहते हैं ? किन्हीं दो तत्वों का उदाहरण दें जो श्रृंखलन द्वारा यौगिकों का निर्माण करते हैं।

उत्तर:- कार्बन परमाणु में कार्बन के ही अन्य परमाणुओं के साथ आबंध बनाने की अद्वितीय क्षमता होती है जिससे बड़ी संख्या में अणु बनते हैं। इस गुण को श्रृंखलन कहते हैं।

उदाहरण- सिलिकॉन एवं हाइड्रोजन, कार्बन।

Q2.) कार्बन के दो गुणधर्म कौन-से हैं जिनके कारण हमारे चारों ओर कार्बन यौगिकों की विशाल संख्या दिखाई देती है ?

उत्तर:- कार्बन यौगिकों की विशाल संख्या होने के निम्नांकित दो कारण हैं-

(i) कार्बन यौगिकों में श्रृंखलन गुण का होना।

(ii) कार्बन की चतुः संयोजकता गुण का होना।

Q3.) कार्बन आयनिक यौगिक का निर्माण क्यों नहीं करता है ? दो कारण बताएँ।

उत्तर:- (i) कार्बन परमाणुओं के बीच प्रबल आकर्षण बल नहीं होता है।

(ii) ये यौगिक विद्युत के कुचालक होते है।

Q4.) संतृप्त (ऐल्केन) याः (पैराफिन) हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं ?

उत्तर:- ऐसे यौगिक जिसमे हाइड्रोजन और कार्बन एकल बंध द्वारा जुड़े होते हैं उसे संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं  |

जैसे- CH4, C2H6 इत्यादि ।

Q5.) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं ?

उत्तर:- ऐसे यौगिक जिसमे हाइड्रोजन और कार्बन द्विबंध या त्रिबंध द्वारा जुड़े होते है उसे असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं |

जैसे- C2H , C2H2 इत्यादि ।

Q6.) समजातीय श्रेणी किसे कहते हैं ? उदाहरण के साथ समझाएँ ।

उत्तर:- यौगिकों की एक ऐसी श्रृंखला जिसमे कार्बन श्रृंखला में उपस्थित हाइड्रोजन को एक प्रकार का प्रकार्यात्मक समूह प्रतिस्थापित करता है उसे समजातीय श्रेणी कहते हैं | जैसे :- CH3OH , C2H5OH

Q7.) प्रकार्यात्मक समूह किसे कहते हैं ? निम्न यौगिकों में विद्यमान प्रकार्यात्मक समूह का नाम लिखें-

(i) CH3COOH,

(ii) CH3COCH3,

(iii) C2H5CHO,

(iv) C2H5OH.

उत्तर:- वे समूह जो किसी हाइड्रोकार्बन से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देती है और उस हाइड्रोकार्बन में विशिष्ट गुण प्रदान करती है उसे प्रकार्यात्मक समूह कहते है|

जैसे:– हेलोजन समूह , एल्कोहोल समूह आदि | 

प्रकार्यात्मक समूह का नाम-

(i) कार्बोक्सिलिक (- COOH),

(ii) कीटोन (= CO),

(iii) एल्डिहाइड (-CHO),

(iv) एल्कोहॉली (-OH)।

Q8.) निम्न प्रकार्यात्मक समूहों के नाम लिखें-

(i)  > C = 0,

(ii) – COOH,

(iii) CHO,

(iv) – OH

उत्तर:- (i) कीटोन,

(ii) कार्बोक्सिलिक अम्ल,

(iii) ऐल्डिहाइड,

(iv) एल्कोहॉली।

Q9.)  निम्नांकित के इलेक्ट्रॉनिक बिंदु संरचना लिखें-

(i) मिथेन (CH4)

(ii) एथेन (C2 H6)

(iii) एथीन (C2H4})

उत्तर:- 

Jac Class 10 Science Chapter 4 Most Important Questions

Q10.) निम्न यौगिकों का नामकरण कैसे करेंगे ?

Jac Class 10 Science Chapter 4 Most Important Questions

उत्तर:- (i) CH3 CH2Br (ब्रोमोएथेन)

(ii) HCHO (मेथेनैल)

(iii) CH3 CH2 CH2 CH2 CH2 CH (हेक्साइन)

Q11.)  निम्न यौगिकों का IUPAC नाम लिखें-

(i) HCOOH,

(ii)HCHO,

(iii) CH3COC2H5

उत्तर:- (i) मेथेनॉइक अम्ल,

(ii) मेथेनैल,

(iii) ब्यूटेनोन ।

Q12.) संकलन एवं प्रतिस्थापन अभिक्रिया किसे कहते है ? प्रत्येक का एक उदाहरण दें। संत्रोजन

उत्तर:- संकलन अभिक्रिया- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कार्बन यौगिकों (द्विबंध या त्रिबंध) में प्रतिकारकों का योग होता है उसे संकलन अभिक्रिया कहते हैं।

WhatsApp Image 2025 01 01 at 7.29.00 PM

प्रतिस्थापन अभिक्रिया:- वैसी रासायनिक अभिक्रियाएँ जिसमें अभिकारक के परमाणु या परमाणुओं समूह यौगिक के परमाणु या परमाणुओं के समूह को विस्थापित कर उनका स्थान ग्रहण कर लेता है उसे प्रतिस्थापन अभिक्रिया कहते हैं।

IMG 20250101 193524

Q13.) कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग अधिकतर कार्यों में ईंधन के रूप में क्यों किया जाता है ?

उत्तर:- कार्बन और उसके यौगिकों का उपयोग ईंधन के रूप में होता है इसके निम्नांकित कारण है-

(i) दहन के फलस्वरूप अत्यधिक मात्रा में ऊष्मा देते हैं।

(ii) कार्बन और हाइड्रोजन की प्रतिशत मात्रा अधिक होने के कारण इसका सामान्य ज्वलन ताप होता है।

(iii) इनका रखरखाव आसान होता है।

(iv) इसके दहन पर नियंत्रित किया जा सकता है।

Q14.)  हाइड्रोजनीकरण क्या है ? इसका औद्योगिक उपयोग क्या है ?

उत्तर:- असंतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रृंखला में हाइड्रोजन के योग को हाइड्रोजनीकरण कहते हैं। यह क्रिया उत्प्रेरक की उपस्थिति में कराई जाती है।

Q15.) एथेनॉल से एथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन को ऑक्सीकरण अभिक्रिया क्यों कहते हैं ?

उत्तर:- इस अभिक्रिया में ऑक्सीजन की वृद्धि और हाइड्रोजन की कमी होती है। इसलिए एथेनॉल से एथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन को ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहते हैं।

1000188207 removebg preview 1

Q16.) निम्न यौगिकों का नामांकन करें-

IMG 20241230 235359 1

Q17.) निम्न यौगिकों का नामांकन करें-

Picsart 24 12 31 22 31 21 658

उत्तर:- (i) मेथेनैल (HCHO)

(ii) मेथेनॉल (CH3OH)

(iii) पेंटाइन (C3H8)

Q18.) हाइड्रोकार्बन क्या है ? संतृप्त और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में अंतर लिखें।

उत्तर:- हाइड्रोजन एवं कार्बन से बने यौगिक को हाइड्रोकार्बन कहते हैं।

तृप्त हाइड्रोकार्बन और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में अंतर-

संतृप्त हाइड्रोकार्बन असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(a) वैसे हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन परमाणु की चारों संयोजकताएँ एकल बंधन द्वारा संतुष्ट रहती है, उसे संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। (a) वैसे हाइड्रोकार्बन जिनमें दो कार्बन परमाणुओं के बीच द्विबंध या त्रिबंध होता है, उसे असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते है।
(b) ये बहुत कम अभिक्रियाशील होते हैं। (b) ये अधिक अभिक्रियाशील होते है।
(c) इसका सामान्य सूत्र CnH2n+2 होते हैं। जहाँ n=1, 2, 3… आदि। (c) इसमें द्विबंध वाले का सामान्य सूत्र CnH2n होता है, और त्रिबंध वाले का सामान्य सूत्र CnH2n-2 होता है। जहाँ n = 2, 3, 4… आदि।
(d) इसे ऐल्केन कहते है।
(d) इसमें द्विबंध वाले को ऐल्कीन एवं त्रिबंध वाले को ऐल्काइन कहते है।
(e) इसका प्रथम सदस्य मेथेन है। (e) इसमें द्विबंध वाले का प्रथम सदस्य एथीन और त्रिबंध वाले प्रथम सदस्य एथाइन है।
 

Q19.) ऐल्काइन क्या है ? इसका सामान्य रासायनिक सूत्र लिखें। सबसे सरल ऐल्काइन का नाम तथा इलेक्ट्रॉनिक संरचना लिखें। इस ऐल्काइन का उपयोग बताएँ |

TW SMART CLASSES 20250108 144259 0000

Q20.) भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर एथेनॉल एवं एथेनॉइक अम्ल में आप कैसे अंतर करेंगें ?

उत्तर:- एथेनॉल एवं एथेनॉइक अम्ल में अंतर-

गुण एथेनॉल एथेनॉइक अम्ल
(a) गंध इसमें मीठी गंध होती है। इसमें तीखी गंध होती है।
 (b) क्वथनांक   इसका क्वथनांक 351K होता है। इसका क्वथनांक 391 K होता है।
(c) लिटमस पत्र पर प्रभाव

इसका लिटमस पत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

अतः यह उदासीन द्रव पदार्थ है।

यह नीले लिटमस पत्र को लाल कर देती है।

अतः यह अम्लीय द्रव पदार्थ है।

(d) सोडियम कार्बोनेट से अभिक्रिया यह सोडियम कार्बोनेट से अभिक्रिया नहीं करता है।

यह सोडियम कार्बोनेट से अभिक्रिया कर सोडियम लवण, जल तथा CO₂ गैस बनाता है।

2CH3 COOH + Na2CO3→ H3COONa + H2O + CO2

Q21.)समावयवता किसे कहते हैं ? पेन्टेन के समावयवों के नाम एवं संरचनात्मक सूत्र लिखें।

उत्तर:- समावयवता- ऐसे विभिन्न यौगिक जिनका अणुसूत्र समान हो लेकिन संरचना सूत्र भिन्न-भिन्न हो, संरचनात्मक समावयन अर्थात् समावयव कहलाते है और इस घटना क्रम को समावयवता कहते हैं।

TW SMART CLASSES 20250108 100806 0000

22.) इस यौगिक का नाम दें ?

  • एथेन से व्युत्पन्न एक एल्डिहाइड

उत्तर:- (i) एथेनैल (CH3CHO)

Q23.) इस यौगिक के आण्विक सूत्र एंव संरचनात्मक सूत्र लिखे ?

मेथेनॉल (मेथिल ऐल्कोहॉल)

उत्तर:- 

TW SMART CLASSES 20250108 151159 0000

Q24.) इस यौगिक के आण्विक सूत्र एवं संरचनात्मक सूत्र लिखें-

  • मेथेनैल (फॉर्मल्डिहाइड)

उत्तर:- 

TW SMART CLASSES 20250108 151522 0000

Q25.) इन यौगिकों के आण्विक सूत्र एवं संरचनात्मक सूत्र लिखें-

(a) ऐथेनॉइक अम्ल (ऐसिटिक अम्ल),

(b) प्रोपेनॉइक अम्ल (प्रोपेओनिक अम्ल )

उत्तर:- 

TW SMART CLASSES 20250108 152012 0000

Q26.) मिसेल क्या है ? जब साबुन को जल में डाला जाता है तो मिसेल का निर्माण क्यों होता है? क्या एथेनॉल जैसे दूसरे विलायकों में मिसेल का निर्माण होगा? 

उत्तर:- मिसेल- साबुन को जल में घोलने पर साबुन के कण परस्पर एकत्रित होकर गुच्छों का रूप धारण कर लेते हैं। जिसमें लम्बी कार्बन श्रृंखला वाला भाग आंतरित हिस्से में होता है और आयनिक भाग सतह पर होता है इस संरचना को मिसेल कहते हैं।

साबुन के अणु के दो मुख्य भाग हैं- एक जल रागी और दूसरा जल विरागी भाग। कार्बन श्रृंखला वाला भाग जल विरागी होता है और आयनिक भाग जिसमें सोडियम या पोटैशियम परमाणु होता है वह जल रागी होता है। यह जब पानी, जैसे ध्रुवीय विलायक में डाले जाते हैं तब अपने आवेशित भाग के कारण जलरागी भांग बाहर (जल की ओर) होता है। इस प्रकार मिसेल बनते हैं। एथेनॉल एक अध्रुवीय विलायक है, अतः इसमें जलरागी भाग के लिए आकर्षण भी नहीं होता है। अतः एथेनॉल में साबुन घोलने पर मिसेल नहीं बनेंगे।

Q27.) कौन-कौन से यौगिक सकलन अभिक्रिया दर्शाते हैं , C2H6 , C3H8 , C3H6 , C2H2

उत्तर:- सकलन अभिक्रिया उन यौगिकों में होती है जिनमें असंतृप्त बंध (डबल या ट्रिपल बंध) होते हैं।

  • C3H6 (प्रोपीन): यह असंतृप्त यौगिक है, इसमें डबल बंध होता है। यह सकलन अभिक्रिया दिखाता है।

Q28.) एथीन का आण्विक सूत्र C2H4 है इसमें कौन कौन से सह-संयोजक आबंध होते है ?

उत्तर:- एथीन (C₂H₄) एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है जिसमें कार्बन और हाइड्रोजन परमाणु सह-संयोजक आबंध (Covalent Bond) द्वारा जुड़े होते हैं। इसमें निम्नलिखित प्रकार के सह-संयोजक आबंध पाए जाते हैं:

(a) कार्बन-कार्बन डबल बंध (C=C):

  • दो कार्बन परमाणुओं के बीच एक डबल बंध होता है।
  • इस डबल बंध में एक सिग्मा (σ) बंध और एक पाई (π) बंध शामिल होता है।

(b) कार्बन-हाइड्रोजन सिग्मा बंध (C-H):

  • प्रत्येक कार्बन परमाणु हाइड्रोजन परमाणुओं के साथ सिंगल बंध बनाता है।
  • कुल 4 C-H सिग्मा बंध होते हैं।

अतः एथीन में कुल बंधों का विवरण इस प्रकार है:

  • 1 सिग्मा बंध और 1 पाई बंध (C=C)।
  • 4 सिग्मा बंध (C-H)।

कुल सह-संयोजी बंध: 5 सिग्मा बंध और 1 पाई बंध।

29.) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण द्वारा N2O,NaCl और MgO का निर्माण दर्शाए ?  

उत्तर:-

TW SMART CLASSES 20250109 221101 0000

Q30.) साबुन की सफाई की प्रक्रिया की क्रियाविधि को समझाए |

उत्तर:- साबुन की सफाई प्रक्रिया उसकी रासायनिक संरचना पर आधारित है। साबुन के अणु में दो भाग होते हैं:

  • हाइड्रोफोबिक सिरा: तेल और गंदगी से चिपकता है।
  • हाइड्रोफिलिक सिरा: पानी से आकर्षित होता है।

क्रियाविधि:-

  • साबुन पानी में घुलकर गंदगी (तेल) को घेरता है और माइसेल्स बनाता है।
  • ये माइसेल्स गंदगी को पानी में घुलनशील बनाते हैं।
  • धुलाई के दौरान गंदगी आसानी से पानी के साथ बह जाती है।

निष्कर्ष: साबुन पानी का सतह तनाव कम करके गंदगी को हटाने में मदद करता है।

Q31.) एल्केन की सामान्य सूत्र लिखिए ? तीन कार्बन वाले एल्केन का नाम क्या है।

उत्तर:- एल्केन सामान्य सूत्र :- CnH2n+2 

तीन कार्बन वाले एल्केन का नाम:-

  • तीन कार्बन वाले एल्केन को प्रोपेन (Propane) कहते हैं।

Q32.) एक यौगिक AB के बन्ने में A का प्रत्येक परमाणु एक इलेक्ट्रान की त्याक करता है , जबकि B प्रत्येक परमाणु एक इलेक्ट्रान प्राप्त करता है , यौगिक AB में बंधन की प्रकृति बताए ? 

उत्तर:- यौगिक AB में बंधन की प्रकृति आयनिक बंध (Ionic Bond) है।

कारण:-

  • तत्व A का प्रत्येक परमाणु अपना एक इलेक्ट्रॉन त्यागकर धनायन (A⁺) बनाता है।
  • तत्व B का प्रत्येक परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करके ऋणायन (B⁻) बनाता है।
  • धनायन (A⁺) और ऋणायन (B⁻) के बीच इलेक्ट्रोस्टैटिक आकर्षण के कारण आयनिक बंध बनता है।

निष्कर्ष:-
यौगिक AB में आयनिक बंध की उपस्थिति होती है।

Q33.) CH3COCH3, C2H4 में कौन – कौन से प्रकार्यात्मक समूह उपस्थित है ? 

उत्तर:- CH3COCH3 (प्रोपेनोन):

  • इसमें कीटोन (Ketone) प्रकार्यात्मक समूह होता है।
  • CO के डबल बंध वाला समूह कीटोन की पहचान है।

C2H4 (एथीन):

  • इसमें कोई प्रकार्यात्मक समूह नहीं होता, लेकिन यह एक डबल बंध (Alkene) वाला असंतृप्त यौगिक है।

निष्कर्ष:-

  • CH3COCH3 में कीटोन प्रकार्यात्मक समूह है।
  • C2H3 में डबल बंध मौजूद है।
Jac Class 10th Science Chapter-wise Important Questions  
अध्याय 1: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण ( Click Here )
अध्याय 2: अम्ल क्षारक एवं लवण ( Click Here )
अध्याय 3: धातु एवं अधातु ( Click Here )
अध्याय 4: कार्बन एवं उसके यौगिक ( Click Here )
अध्याय 5: जैव प्रक्रम ( Coming Soon )
अध्याय 6: नियंत्रण एवं समन्वय ( Coming Soon )
अध्याय 7: जीव जनन कैसे करते हैं ( Coming Soon )
अध्याय 8: अनुवांशिकता एवं जैव विकास ( Coming Soon )
अध्याय 9: प्रकाश – प्रवर्तन तथा अपवर्तन ( Coming Soon )
अध्याय 10: मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ( Coming Soon )
अध्याय 11: विधुत ( Coming Soon )
अध्याय 12: विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव ( Coming Soon )
अध्याय 13: हमारा पर्यावरण ( Coming Soon )

Jac Board Class 10 Science Chapter-wise Notes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top