Jac Class 10 science Chapter 3 Most Important Questions 2025

बच्चों जैसा की आप लोगो को पता है आपका Final Exam February में होने वाला है इसीलिए हमने आपके लिए Jac Class 10th Science Chapter 3 Most Important Questions 2025 का एक paper तैयार किया है जो Jac Board के Previous Year 2022 से 2024 तक के सभी सवालों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो Jac Board द्वारा Class 10th के Science Chapter 3 से पूछा जा चुका है 

Jac Class 10th Science Chapter 3 Most Important Questions 2025 स्टूडेंट के लिए एक बहुत ज़रूरी रिसोर्स है, खासकर जब वो Science का Exam देने की तैयारी कर रहे हैं। Class 10th वैसे भी ज़िन्दगी का एक बहुत इम्पोर्टेंट स्टेज होता है, तो स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए। स्टूडेंट्स को Science में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करने के लिए, हम Jac Class 10th Science Chapter 1 से chapter 13 तक के लिए Important Questions प्रोवाइड करते हैं। इन सवालों को पढ़ने से स्टूडेंट्स को समझ आएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इससे प्रैक्टिस भी अच्छी होगी और वो बोर्ड एग्जाम में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फेस कर पाएंगे।

Jac Class 10 Science Chapter 3 Most Important Questions
Jac Class 10 Science Chapter 3 Most Important Questions

Jac Class 10th Science Exam Pattern 2024-25

Jharkhand Education Project Council, Jharkhand Council of Educational Research and Training and Academic Council के द्वारा Class 10th के सभी विषयों के लिए नया syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया है हर विषय का एग्जाम 100 मार्क्स का होगा, जिसमें 30 मार्क्स ऑब्जेक्टिव, 50 मार्क्स सब्जेक्टिव और 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए होंगे। ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के सवाल आंसर शीट में पूछे जाएंगे।

Read More: Jac Class 10 Science Chapter 1 Most Important Questions 2025

Question TypeQuestionMarks
Objective3030
Subjective1650
Practical2020
Total Marks 100
Passing Marks 33

Jac Class 10th Science Chapter 3 Pattern 2025

Type of QuestionNo of QuestionSectionMarksTotal Marks
Objective2 22
Subjective1 33

Jac Class 10th Science Chapter 3 Most Important Questions 2025

बच्चों आपके exam Pattern के अनुसार इस अध्याय से total 5 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे Objective 2 अंक , Subjective 3  अंक तो हमने आपके लिए कुछ इस तरह से पेपर तैयार किया है –

  • Important MCQs 
  • Important Subjective Questions 

Q1.) धातुओं को खींच कर पतले तार में बदलने के क्षमता को क्या  कहते हैं ?

(a) तन्यता 

(b) अघात्वार्ध्यता

(c) ध्वनिमय 

(d) चालकता 

उत्तर:- (a) तन्यता 

Q2.) निम्न  में कौन उभय्धर्मी ऑक्साइड है ?

(a) Al2 O3

(b) Fe3 O4

(c) Na2O

(d) CuO

उत्तर:- (a) Al2 O3

Q3.) निम्न में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

(a) लीथियम,

(b) पारा,

(c) ताँबा,

(d) ताँबा ।

उत्तर:- (a) लीथियम,

Q4.) कौन-सा धातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(a) ब्रोमीन,  

(b) पारा,

(c) लोहा,

(d) ताँबा ।

उत्तर:- (b) पारा,

Q5.) निम्न में कौन-सी अधातु है जो द्रव अवस्था में रहती है ?

(a) ब्रोमीन,  

(b) पारा,

(c) ताँबा,

(d) एलुमिनियम ।

उत्तर:- (a) ब्रोमीन

Q6.) लोहे के फ्राइंगपैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?

(a) ग्रीज लगाकर,

(b) पेंट लगाकर,

(c) जिंक की परत चढ़ाकर,

(d) इनमें सभी।

उत्तर:- (c) जिंक की परत चढ़ाकर,

Q7.)/ ऐक्वा रेजिया में HCI एवं HNO3 का अनुपात होता है-

(a) 3: 1,

(b) 1:3,

(c) 2:1,

(d) 1:2.

उत्तर:- (a) 3: 1

Q8.) पारा और एक अन्य धातु के मिश्रधातु को कहते हैं-

(a) पीतल,

(b) अमलगम,

(c) काँसा,

(d) सोल्डर।

उत्तर:- (b) अमलगम

Q9.) निम्न में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

(a) Fe,

(b) Na,

(d) Ca.

(c) Al,

उत्तर:- (b) Na

Q10.) शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?

(a) 18 कैरेट,

(b) 20 कैरेट,

(c) 22 कैरेट,

(d) 24 कैरेट

उत्तर:- (d) 24 कैरेट।

Q11.) निम्न में कौन सबसे कम अभिक्रियाशील है ?

(a) K,

(b) Na,

(c) Ag,

(d) Au.

उत्तर:- (d) Au

Q12.) निम्न में किस धातु को केरोसिन में डुबोकर रखते हैं ?

(a) मैग्नेशियम,

(b) सोडियम,

(c) पारा,

(d) टंगस्टन ।

उत्तर:- (b) सोडियम

Q13.) कौन-सा धातु हथेली पर रखने से पिघलने लगती है ?

(a) लेड,

(b) गैलियम,

(c) पारा,

(d) ब्रोमीन।

उत्तर:- (b) गैलियम

Q14.) संक्षारित नहीं होती है ?

(a) Fe,

(b) Al,

(c) Au,

(d) Cu.

उत्तर:- (c) Au

Q1. धातु और अधातु मे तीन भौतिक एवं दो रासायनिक अंतर लिखें?

उत्तर :- धातु और अधातु में भौतिक अंतर :- 

धातु  अधातु 
1.. धातु ठोस होती है | 1. अधातु ठोस नही होती है |
2. धातु चमकदार होती है | 2. अधातु चमकदार नही होती है |
3. धातु तन्य होती है |  3. अधातु तन्य नही होती है |

धातु एन अधातु में रासायनिक अंतर :- 

धातु  अधातु 
1. धातु में धन आयन होता है |  1. अधातु में ऋण आयन होता है |
2. धातु ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति का होता है | 2. अधातु ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति का होता है |

Q2. धातु एवं अधातु मे रासायनिक अंतर लिखें?

उत्तर :- धातु और अधातु में रासायनिक अंतर :- 

धातु  अधातु 
1. धातु में धन आयन होता है |  

1. अधातु में ऋण आयन होता है |
2. धातु ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति का होता है |    2. अधातु ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति का होता है | 
3. धातु अम्ल से अभिक्रिया कर लवन और जल बनता है |

3. अधातु ऐसा नही करते | 
4. धातु ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर धातु ऑक्साइड बनाता है |  4. अधातु ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर अधातु हाइड्रोऑक्साइड बनाता है |
5. धातु उपचायक अभिकारक होते है |  5. अधातु अपचयक अभिकारक होते हैं |

Q3. उभयधर्मि ऑक्साइड किसे कहते है? उदाहरण दें |

उत्तर :- ऐसा धातु ऑक्साइड जो अम्ल और क्षारक दोनों से अभिक्रिया कर लवन तथा जल का निर्माण करता है | उसे उभयधर्मी ऑक्साइड कहते है | 

जैसे:- Al O3 , ZnO

Q4. सोल्डर नामक मिश्रधातु किन- किन धातुओं से मिल कर बना होता है?

उत्तर :- सोल्डर नामक मिश्रधातु मुख्य रूप से सीसा और टिन धातुओं से मिलकर बना होता है| सोल्डर का उपयोग मुख्य रूप से विधुत सर्किट और धातुओं को जोड़ने में किया जाता है,और इसमें टिन और सीसा का अनुपात अलग-अलग हो सकता है, पर आमतौर पर 60% टिन और 40% सीसा होता है।

Q5. दो ऐसे धातुओं के नाम बताएँ जिसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है?

उत्तर :-  दो ऐसे धातु जिन्हें आसानी से चाकू से काटा जा सकता है वो सोडियम पोटैशियम ये धातु नरम होते हैं और इनकी कठोरता कम होती है, ये क्षारीय धातुएँ हैं और रासायनिक रूप से अत्यधिक क्रियाशील होती हैं।

Q6. (a) प्लैटिनम , सोना एवं चांदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए क्यों किया जाता है ?

(b) सबसे अधीक कठोर प्राकृतिक पदार्थ का नाम बताएं ?

उत्तर :- (a) प्लैटिनम, सोना और चांदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि ये धातुएँ अपनी चमक और आकर्षक गुणों के लिए जानी जाती हैं। ये नरम होती हैं, जिससे इन्हें आसानी से विभिन्न आकृतियों में ढाला जा सकता है। इसके अलावा, इन धातुओं में जंग नहीं लगती, इसलिए ये लंबे समय तक टिकाऊ रहती हैं। इनका घनत्व अधिक होता है

(b) सबसे अधिक कठोर प्राकृतिक पदार्थ हीरा है। यह कार्बन का एक क्रिस्टलीय रूप है और इसकी कठोरता के कारण इसे कटाई और पॉलिशिंग जैसे कार्यों में उपयोग किया जाता है।

Q7. अमलगम किसे कहा जाता है ?

उत्तर :- अमलगम उस मिश्रधातु को कहते हैं जिसमें पारा(Mercury) किसी अन्य धातु के साथ मिलकर मिश्रण बनाता है। अमलगम का उपयोग मुख्य रूप से दंत चिकित्सा (डेंटल फिलिंग) और विभिन्न औद्योगिक प्रक्रियाओं में किया जाता है। उदाहरण के लिए, सोडियम अमलगम और सिल्वर अमलगम।

Q8. दो ऐसे धातु का नाम बताएं जिसे हथेली पर रखते ही पिघल जाता है ?

उत्तर :- दो ऐसे धातु जो हथेली पर रखते ही पिघल जाते हैं वो गैलियम (Gallium) और सीज़ियम (Cesium)है | इन धातुओं का गलनांक (Melting Point) बहुत कम होता है, जो मानव शरीर के तापमान (लगभग 37°C) से भी कम या उसके आसपास होता है। इसी कारण ये हथेली पर रखते ही पिघल जाते हैं।

Q9. थर्मिट अभिक्रिया क्या है ? समीकरण के साथ व्याख्या कीजिए | इसके उपयोग भी लिखे ?

उत्तर :- आयरन ऑक्साइड और एलुमिनियम को अभिक्रिया कराकर रेल की पटरी मशीन , मशीन पुर्जा की स्राराओं को जोड़ने में इसका उपयोग किया जाता है | 

समीकरण:-  Fe2 O3 + 2Al → 2Fe + Al2 O3 + ऊष्मा  

व्याख्या:
एल्यूमीनियम, धातु के ऑक्साइड से ऑक्सीजन को अलग करने की उच्च क्षमता रखता है। इस अभिक्रिया के दौरान बड़ी मात्रा में गर्मी उत्पन्न होती है, जो लोहे को पिघला देती है।

उपयोग:

  • रेल की पटरियों को जोड़ने में।
  • टूटी हुई मशीनों और पाइपों की मरम्मत में।
  • धातु की वेल्डिंग में।
  • विमान और शस्त्र निर्माण में।

 

Q10.) मध्यम क्रियाशीलता वाली एक धातु का नाम बताइए तथा सल्फाइड अयस्क से इस धातु के निष्कर्षण के तीन मुख्य चरण लिखिए ?

उत्तर:-  मध्यम क्रियाशीलता वाली धातु जस्ता (Zinc) है |

सल्फाइड अयस्क से जस्ता के निष्कर्षण के तीन चरण:-

(a) सांद्रण:- अयस्क (ZnS) को फ़्रॉथ फ्लोटेशन से शुद्ध किया जाता है।

(b) भर्जन:- अयस्क को हवा में गर्म करके ZnO और SO₂ बनाया जाता है।

  2ZnS+3O2 → 2ZnO+2SO2

(c) अपचयन:- ZnO को कोक के साथ गर्म कर जस्ता (Zn) प्राप्त किया जाता है।
 𝑍𝑛𝑂 + 𝐶 → 𝑍𝑛+𝐶𝑂 ZnO+C→Zn+CO

Jac Class 10th Science Chapter-wise Important Questions  
अध्याय 1: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण ( Click Here )
अध्याय 2: अम्ल क्षारक एवं लवण ( Click Here )
अध्याय 3: धातु एवं अधातु ( Click Here )
अध्याय 4: कार्बन एवं उसके यौगिक ( Click Here )
अध्याय 5: जैव प्रक्रम ( Coming Soon )
अध्याय 6: नियंत्रण एवं समन्वय ( Coming Soon )
अध्याय 7: जीव जनन कैसे करते हैं ( Coming Soon )
अध्याय 8: अनुवांशिकता एवं जैव विकास ( Coming Soon )
अध्याय 9: प्रकाश – प्रवर्तन तथा अपवर्तन ( Coming Soon )
अध्याय 10: मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ( Coming Soon )
अध्याय 11: विधुत ( Coming Soon )
अध्याय 12: विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव ( Coming Soon )
अध्याय 13: हमारा पर्यावरण ( Coming Soon )

Jac Board Class 10 Science Chapter-wise Notes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top