बच्चों जैसा की आप लोगो को पता है आपका Final Exam February में होने वाला है इसीलिए हमने आपके लिए Jac Class 10th Science Chapter 1 Most Important Questions 2025 का एक paper तैयार किया है जो Jac Board के Previous Year 2022 से 2024 तक के सभी सवालों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो Jac Board द्वारा Class 10th के Science Chapter 1 से पूछा जा चुका है
Jac Class 10th Science Chapter 1 Most Important Questions 2025 स्टूडेंट के लिए एक बहुत ज़रूरी रिसोर्स है, खासकर जब वो Science का Exam देने की तैयारी कर रहे हैं। Class 10th वैसे भी ज़िन्दगी का एक बहुत इम्पोर्टेंट स्टेज होता है, तो स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए। स्टूडेंट्स को Science में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करने के लिए, हम Jac Class 10th Science Chapter 1 से chapter 13 तक के लिए Important Questions प्रोवाइड करते हैं। इन सवालों को पढ़ने से स्टूडेंट्स को समझ आएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इससे प्रैक्टिस भी अच्छी होगी और वो बोर्ड एग्जाम में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फेस कर पाएंगे।
Jac Class 10th Science Exam Pattern 2024-25
Jharkhand Education Project Council, Jharkhand Council of Educational Research and Training and Academic Council के द्वारा Class 10th के सभी विषयों के लिए नया syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया है हर विषय का एग्जाम 100 मार्क्स का होगा, जिसमें 30 मार्क्स ऑब्जेक्टिव, 50 मार्क्स सब्जेक्टिव और 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए होंगे। ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के सवाल आंसर शीट में पूछे जाएंगे।
Question Type | Question | Marks |
---|---|---|
Objective | 30 | 30 |
Subjective | 16 | 50 |
Practical | 20 | 20 |
Total Marks | 100 | |
Passing Marks | 33 |
Jac Class 10th Science Chapter 1 Pattern 2025
Type of Question | No of Question | Section | Marks | Total Marks |
---|---|---|---|---|
Objective | 2 | 2 | 2 | |
Subjective | 2 | A + B | 2 + 3 | 5 |
Jac Class 10th Science Chapter 1 Most Important Questions 2025
बच्चों आपके exam Pattern के अनुसार इस अध्याय से total 7 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे Objective 2 अंक , Subjective 5 अंक तो हमने आपके लिए कुछ इस तरह से पेपर तैयार किया है –
- Important MCQs
- Important Subjective Questions
Q1.) रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित किस नियम के आधार पर किया जाता है-
(a) द्रव्यमान संरक्षण के नियम,
(b) निश्चित अनुपात का नियम,
(c) अवोगार्दो का नियम,
(d) डाल्टन का नियम ।
उत्तर:- (a) द्रव्यमान संरक्षण के नियम
Q2.) अभिक्रिया Fe + CuSO4→ FeSO4 + Cu किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) वियोजन,
(b) संयोजन,
(c) विस्थापन,
(d) द्वि-विस्थापन ।
उत्तर:- (b) संयोजन
Q3.) Zn + CuSo4 → ZnSo4 + Cu किस प्रकार की अभिक्रिया हैं ?
(a) संयोजन
(b) वियोजन
(c) विस्थापन
(d) अवक्षेपण
ऊत्तर :- (c) विस्थापन
Q4.) अभिक्रिया ZnO + C → Zn + CO में किसका उपचयन हो रहा है ?
(a) Zn
(b) C
(c) ZnO
(d) CO
ऊत्तर :- (b) C
Q5.) शोसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है ?
(a) संयोजन
(b)वियोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी
ऊत्तर :- (c) ऊष्माक्षेपी
Q6.) चिप्स की थैली में कोण सी गैस भरी रहती है ?
(a)ऑक्सीजन
(b)नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बनडाइऑक्साइड
ऊत्तर :- (b)नाइट्रोजन
Q7.) रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(a) अभिकारक
(b) उत्पाद
(c) उत्प्रेरक
(d) उतोत्पाद
उत्तर:- (a) अभिकारक
Q8.) रासायनिक अभिक्रिया में होता है-
(a) अवस्था में परिवर्तन,
(b) रंग में परिवर्तन,
(c) गैस का उत्सर्जन,
(d) इनमें सभी ।
उत्तर:- (d) इनमें सभी ।
Q9.) शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) संयोजन,
(b) अपचयन,
(c) प्रतिस्थापन,
(d) उपचयन।
उत्तर:- (d) उपचयन।
Q10.) दिए गए प्रक्रम में कौन उष्माक्षेपी है ?
(a) श्वसन,
(b) पाचन,
(c) उत्सर्जन,
(d) संवहन।
उत्तर:- (a) श्वसन
Q1.) संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? एक उदाहरण दें।
उत्तर:- ऐसा रासायनिक समीकरण जिसमे अभिकारक और उत्पाद, दोनों और क परमाणु संख्या समान होता है | उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते है |
उदाहरण:-
H2 + Cl2 → HCl
⇓
H2 + Cl2 → 2HCl
Q2.) रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर:- द्रव्यमान सरक्षण के नियम को संतुष्ट करने के लिए रासायनिक समीकरण को संतुलित करना आवश्यक है |
Q3.) वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है ? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखें।
उत्तर:- संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक पदार्थ संयोग करके एक नये पदार्थ का निर्माण करते है जबकि वियोजन अभिक्रिया में एक पदार्थ टूटकर दो या दो से अधिक नये पदार्थों का निर्माण करता है। इसलिए वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत कहा जाता है।
संयोजन अभिक्रिया:- 2H2+O2→ 2H2O
वियोजन अभिक्रिया:- 2H2 O → 2H2 + O2
Q4.) संयोजन एंव प्रतिस्थापन अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं ? उदहारण दें |
उत्तर:- ऐसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करती है , तो उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं और वेसी अभिक्रिया जिसमे किसी यौगिक में उपस्थित किसी तत्व का प्रतिस्थापन दुसरे तत्व द्वारा होता है तो उसे प्रतिस्थापन अभिक्रिया कहते है |
जैसे:- 2Na + 2H2O → 2NaOH + H2
Q5.) निम्न पदों का वर्णन करें तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दें-
(i) संक्षारण
(ii) विकृत गंधिता ।
उत्तर:- (i) संक्षारण- जब कोई धातु अपने आस पास के अम्ल आर्द्रता तथा नमी के संपर्क में आता है , तो उस पर एक अवांछन्य परत चढ़ जाती है ( संक्षारित हो जाती है ) इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है |
उदाहरण- लोहे में जंग लगना, चाँदी के ऊपर काली परत चढ़ना।
संक्षारण के लिए परिस्थितियाँ:-
- (1) नमी (जल) की उपस्थिति,
- (2) वायु की उपस्थिति ।
(ii) विकृत गंधिता- जब वसायुक्त अथवा तेलीय खाद पदार्थ लम्बे समय तक रखा जाता है , तो उसके स्वाद एवं गंध में कुछ परिवर्तन हो जाता है , जिसे विकृतगंधिता कहते है |
उदाहरण- गर्मी के दिनों में सब्जी का जल्दी खट्टा होकर गंध देना।
Q6.) रेडोक्स अभिक्रिया क्या है ? उदहारण देकर समझाएं |
उत्तर:- ऐसी अभिक्रिया जिसमे एक अभिकारक उपचयन तथा दूसरा अभिकारक अपचयन होता है , तो उसे रेडोक्स अभिक्रिया या उपचयन अपचयन अभिक्रिया कहते हैं |
उदाहरण:- CuO + H2 → Cu + H2O
यहाँ ,
अभिक्रिया में हाइड्रोजन ( H ) उपचयित होकर HO तथा CuO अपचयित होकर Cu बनता है |
Q7.) निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित करें-
(a) Na + O2 → Na2O
(b) H2S + O2→ H2O + SO2
(c) N2 + H2 → NH3
(d) Fe + H2O Fe3O4 + H2
(e) H2 + Cl2 → HCl
उत्तर:-
(a) 4Na + O2 → 2Na2O
(b) 2 H2S + 3 O2 → 2 PbO + 2 SO2
(c) N2 + 3H2 → 2NH2
(d) 3fe + 4H2O → Fe3 O4 + 4H2
(e) H2 + Cl2 → 2HCl
Q1.)दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें-
(i) चित्र में किस प्रकार की अभिक्रिया दर्शाई गई है ?
(ii) एनोड तथा कैथोड पर प्राप्त होने वाले उत्पादों के नाम अथवा संकेत लिखें।
उत्तर:- (i) अपघटन अभिक्रिया,
(ii)
- (a) ऐनोड-ऑक्सीजन (O2),
- (b) कैथोड – हाइड्रोजन (H2)
Q2.) सूर्य के प्रकाश में धातु का क्लोराइड धूसर रंग की एक धातु बनाता है। चित्र में इस क्रिया को दिखाया गया है। (a) तथा (b) को नामांकन करें एवं अभिक्रिया के समीकरण लिखें। इस प्रक्रिया में होने वाले रंग परिवर्तन को लिखें।
उत्तर:- (a) चायना डिश,
(b) सिल्वर क्लोराइड।
समीकरण :- 2AgCl सूर्य का प्रकाश → 2Ag + Cl2 रंग परिवर्तन- श्वेत रंग का AgCl धूसर रंग का हो जाता है।
Q3.) 6 कॉपर के लाल भूरे चूर्ण को चित्र के अनुसार गर्म किया गया:-
(i) चित्र में दिए गए (a) तथा (b) रिक्त स्थानों की पूर्ति करें जो आवश्यक है।
(ii) चित्र में किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया दर्शाई गई है ?
(iii) इस अभिक्रिया का संतुलित समीकरण लिखें।
(iv) उत्पाद की H2 गैस से अभिक्रिया लिखें।
उत्तर:- (i) (a) कॉपर ऑक्साइड (CuO),
(b) बेसीन।
(ii) उपचयन अभिक्रिया,
(iii) 2Cu + O2 ऊष्मा → 2CuO
(iv) अभिक्रिया- CuO + H2 ऊष्मा → Cu + H2O
Jac Class 10th Science Chapter-wise Important Questions | |
---|---|
अध्याय 1: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण | ( Click Here ) |
अध्याय 2: अम्ल क्षारक एवं लवण | ( Click Here ) |
अध्याय 3: धातु एवं अधातु | ( Click Here ) |
अध्याय 4: कार्बन एवं उसके यौगिक | ( Click Here ) |
अध्याय 5: जैव प्रक्रम | ( Coming Soon ) |
अध्याय 6: नियंत्रण एवं समन्वय | ( Coming Soon ) |
अध्याय 7: जीव जनन कैसे करते हैं | ( Coming Soon ) |
अध्याय 8: अनुवांशिकता एवं जैव विकास | ( Coming Soon ) |
अध्याय 9: प्रकाश – प्रवर्तन तथा अपवर्तन | ( Coming Soon ) |
अध्याय 10: मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार | ( Coming Soon ) |
अध्याय 11: विधुत | ( Coming Soon ) |
अध्याय 12: विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव | ( Coming Soon ) |
अध्याय 13: हमारा पर्यावरण | ( Coming Soon ) |
Jac Board Class 10 Science Chapter-wise Notes
- अध्याय 1: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
- अध्याय 2: अम्ल क्षारक एवं लवण
- अध्याय 3: धातु एवं अधातु
- अध्याय 4: कार्बन एवं उसके यौगिक
- अध्याय 5: तत्वों का आवर्त वर्गीकरण
- अध्याय 6: जैव प्रक्रम
- अध्याय 7: नियंत्रण एवं समन्वय
- अध्याय 8: जीव जनन कैसे करते हैं
- अध्याय 9: अनुवांशिकता एवं जैव विकास
- अध्याय 10: प्रकाश – प्रवर्तन तथा अपवर्तन
- अध्याय 11: मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
- अध्याय 12: विधुत
- अध्याय 13: विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
- अध्याय 14: ऊर्जा के स्रोत
- अध्याय 15: हमारा पर्यावरण