Class 10th Science Most Important MCQs in Hindi Chapter अम्ल क्षारक और लवन | Jac Board Class 10 Science MCQs Chapter 2| NCERT Class 10 Science MCQs Chapter 2 अम्ल क्षारक और लवन in Hindi

jac Board Class 10 science MCQs Chapter 2

jac Board Class 10 science MCQs Chapter 2

बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर अध्याय - 2 अम्ल क्षारक और लवन

Q1.) एक प्राकृतिक सूचक है:-

(1) मेथिल ऑरेंज,

(2) फीनॉल्फथेलिन,

(3) लिटमस,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:-(3) लिटमस

Q2.) संश्लेषित सूचक है:-

(1) मेथिल ऑरेंज,

(2) फीनॉल्फथेलिन,

(3) (1) और (2) दोनों,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:-(3) (1) और (2) दोनों,

Q3.) कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है ?

(1) अम्ल,

(2) क्षार, 

(3) लवण,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:-(2) क्षार

Q4.) कौन-सा पदार्थ नीला लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?

(1) अम्ल,

(2) क्षार,

(3) लवण,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (1) अम्ल

Q5.) निम्न में कौन प्रबल अम्ल है-

(1) HCl,

(2) H2SO4,

(3) ΗΝΟ3,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (1) HCl

Q6.) निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है ?

(1) CH3COOH,

(3) H2SO4,

(2) HCl,

(4) ΗΝΟ3.

उत्तर:- (1) CH3COOH

Q7.) निम्न में कौन प्रबल क्षारक है-

(1) NaOH,

(2) Mg(OH)2,

(3) HCl,

(4) Ca(OH)2.

उत्तर:- (1) NaOH

Q8.) निम्न में कौन दुर्बल क्षारक है ?

(1) NaOH,

(2) Mg(OH)2,

(3) КОН,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:-(2)Mg(OH)2,

Q9.) अम्लों को जल के साथ मिश्रित करने पर उत्पन्न होते हैं-

(1) H+ आयन,

(2) OH आयन,

(3) H+ तथा OH- आयन,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (1) v H+ आयन

Q10.) अम्ल के जलीय विलयन में उत्पन्न होता है-

(1) H+ आयन,

(2) OH- आयन,

(3) Na+ आयन,

(4) O- आयन । 

उत्तर:- (1) H+ आयन

Q11.) क्षार के जलीय विलयन में क्या उत्पन्न होता है ?

(1) H+ आयन,

(2) OH- आयन,

(3) H3O+ आयन

(4) H₂O आयन ।

उत्तर:- (2) OH- आयन

Q12.) जल में घुलनशील क्षारक क्या कहलाता है ?

(1) अम्ल,

(2) क्षार,

(3) लवण,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (2) क्षार

Q13.) A + अम्ल लवण कार्बन डाइऑक्साइड + जल उपरोक्त समीकरण में A क्या है ?

(1) अम्ल,

(2) क्षार,

(3) कार्बोनेट,

(4) क्षारक ।

उत्तर:- (3) कार्बोनेट

Q14.) निम्नांकित में से किस पदार्थ में नीला पत्र डालने पर वह लाल नहीं हो जाएगा ?

(1) NaOH,

(3) CH3COOH,

(2) ΗΝΟ3,

(4) HCI.

उत्तर:- (1) NaOH

Q15.) जल की स्थाई कठोरता दूर करने में किस लवण का प्रयोग किया जाता है ?

(1) NaCI,

(2) NaCO3,

(3) CuSO4.5H2O,

(4) NaHCO3.

उत्तर:- (2) NaCO3

Q16.) पदार्थ A, B, C, D का pH मान क्रमशः 2, 4, 7, 14 है यह पदार्थ में कौन क्षारक है ?

(1) A,

(2) Β,

(3) C,

(4) D.

उत्तर:- (4) D

Q17.) पदार्थ A, B, C, D का pH मान क्रमशः 2, 7, 10, 14 है। इन पदार्थों में कौन-सा अम्ल है ?

(1) A,

(2) Β,

(3) C,

(4) D.

उत्तर:- (1) A

Q18.) दिया गया चित्र क्या दर्शाता है  ?

IMG 20240709 100449

(1) जल की बर्बादी को रोका जाए,

(2) सांद्र अम्ल क्षारक वाले बर्तन में लगा चेतावनी,

(3) धूमपान से बचे,

(4) भोजन करने से पहले हाथ धोना चाहिए।

उत्तर:-(2) सांद्र अम्ल क्षारक वाले बर्तन में लगा चेतावनी

Q19.) निम्नांकित में से किस पदार्थ में लिटमस पत्र डालने पर वह लाल नहीं हो जाएगा ?

(1) HCl,

(3) CH3COOH,

(2) ΗΝΟ3,

(4) C6H12O6.

उत्तर:- (4) C6H12O6

Q20.) जल की अनुपस्थिति में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अपना अम्लीय गुण प्रदर्शित नहीं करता है क्योंकि-

(1) उसमें H+ आयन उपस्थित रहते हैं।

(2) उसमें H+ आयन उपस्थित नहीं रहते हैं।

(3) उसमें क्लोराइंड उपस्थित रहते हैं।

(4) उदासीन हो जाता है।

उत्तर:- (2) उसमें H+ आयन उपस्थित नहीं रहते हैं।

Q21.) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका pH संभवतः क्या होगा ?

(1) 1,

(2) 4,

(3) 5,

(4) 10.

उत्तर:- (4) 10

Q22.) कोई विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है इसका pH संभवः क्या होगा ?

(1) 11,

(2) 8,

(3) 2,

(4) 7.

उत्तर:- (3) 2

Q23.) कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा ?

(1) NaCl,

(2) HCl,

(3) LiCl,

(4) KCI.

उत्तर:- (2) HCl

Q24.) अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?

(1) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक),

(2) ऐनालजेसिक (पीड़ाहरी),

(3) एन्टैसिड,

(4) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)।

उत्तर:- (3) एन्टैसिड

Q25.) साधारण नमक का रासायनिक सूत्र है-

(1) NaCl,

(2) HB,

(3) HCl,

(4) NaOH.

उत्तर:- (1)NaCl

Q26.) विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है-

(1) NaCl,

(2) NaHCO3,

(3) CaOCl2,

(4) Na2CO3.

उत्तर:-  (3) CaOCl2,

Q27.) बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(1) NaCl,

(2) NaHCO3,

(3) CaOCl2,

(4) Na2CO3.10H2O.

उत्तर:-  (2) NaHCO3

Q28.) CaOCl2 यौगिक का प्रचलित नाम क्या है ?

(1) विरंजक चूर्ण,

(2) धोने का सोडा,

(3) बेकिंग सोडा,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (1) विरंजक चूर्ण

Q29 धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(1) NaCl,

(2) NaHCO3,

(3) CaOCl2,

(4) Na2CO3.10H2O.

उत्तर:- (4) Na2CO3.10H2O

Q30.) प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है-

(1) CaSO4.2H2O,

(2) CaSO4.H2O,

(3) CaSO4.1/2 H2O,

(4) 2CaSO4.H2O.

उत्तर:- CaSO4.1/2 H2O

Q31.) जिप्सम का रासायनिक सूत्र है-

(1) CaSO4.2H2O,

(2) CaSO4.H2O,

(3) CaSO4.H2O,

(4) 2CaSO4.H2O.

उत्तर:-(1)CaSO4.2H2O

Q32.) संगमरमर का रासायनिक सूत्र है-

(1) CaCO3,

(2) Mg(HCO3)2,

(3) Ca(HCO3)2,

(4) Mg(CO3)2.

उत्तर:- (1)CaCO3

Q33.) चूना जल का रासायनिक सूत्र है-

(1) CaO,

(2) CaCl2,

(3) CaOCl2,

(4) Ca(OH)2.

उत्तर:- (4) Ca(OH)2

Q34.) ग्लूकोज का आण्विक सूत्र क्या है?

(1) C6H12O6,

(2) CH3COOH,

(3) CH3CHO,

(4) CHCl3.

उत्तर:- (1) C6H12O6

Q35.) चीनी का रासायनिक सूत्र है-

(1) C6H12O6.

(2) C12H22O11,

(3) CH3COOH,

(4) CH3CHO.

उत्तर:- (2) C12H22O11

Q36.) कॉपर सल्फेट (नीला थोथा) का रासायनिक सूत्र है-

(1) CuSO4.7H2O,

(2) CuSO4.5H2O,

(3) CuSO4.4H2O,

(4) CuSO4.10H2O.

उत्तर:- (2) CuSO4.5H2O

Q37.) बेकिंग सोडा निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?

(1) सोडियम कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल,

(2) सोडियम कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल,

(3) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल,

(4) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल ।

उत्तर:- (3)सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल

Q38.) कपड़ों के विरंजन के लिए उपयुक्त है-

(1) विरंजक चूर्ण,

(2) धोने का सोडा,

(3) प्लास्टर ऑफ पेरिस,

(4) जिप्सम ।

उत्तर:- (1) विरंजक चूर्ण

Q39.) बेकिंग सोडा एवं टार्टरिक अम्ल का मिश्रण कहलाता है-

उत्तर:- (3) बेकिंग पाउडर

Q40.) शल्य चिकित्सा में टूटी हड्डियों को जोड़ने में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है-

(1) जिप्सम,

(2) धोबिया सोडा,

(3) पेरिस प्लास्टर,

(4) कली चूना।

उत्तर:- (3)पेरिस प्लास्टर

Q41.) हड्डियों को जोड़ने के लिए डॉक्टर किस लवण का प्रयोग करता है?

(1) CaOCl2,

(3) CaCO3,

(2) Ca(OH)2,

(4) CaSO4.H2O

उत्तर:-(4) CaSO4.H2O

Q42.) कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है ?

(1) सोडियम कार्बोनेट,

(2) सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट,

(3) सोडियम बाईकार्बोनेट,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (2) सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट

Q43.) उस पदार्थ का नाम बताएँ जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।

(1) Ca(OH)2,

(2) CaO,

(3) CaCO3,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (1) Ca(OH)2

Q44.) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, उसका pH मान होगा-

(1) 11,

(2) 10,

(3) 5,

(4) (1) और (2) दोनों।

उत्तर:- (4) (1) और (2) दोनों।

Q45.) अम्लीय विलयन का pH मान होता है-

(1) 7,

(2) 7 से कम,

(3) 7 के बराबर,

(4) 7 से अधिक।

उत्तर:- (2) 7 से कम

Q46.) उदासीन विलयन का pH मान होता है-

(1) 7,

(3) 7 से अधिक,

(2) 7 से कम,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (1) 7

Q47.) क्षारीय विलयन का pH मान होता है-

(1) 7,

(2) 7 से कम,

(3) 7 से अधिक,

(4) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (3) 7 से अधिक

Q48.) कौन अधिक क्षारीय है ?

(1) pH = 8,

(2) pH = 10,

(3) pH = 12,

(4) pH = 14.

उत्तर:- (4) pH = 14

Q49.) कौन अधिक अम्लीय है ?

(1) pH = 8,

(2) pH = 2,

(3) pH = 5,

(4) pH = 6.

उत्तर:- (4) pH = 6

Q50.) सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(1) ऐसीटिक अम्ल,

(3) सिट्रिक अम्ल,

(2) लैक्टिक अम्ल,

(4) टार्टरिक अम्ल ।

उत्तर:- (1) ऐसीटिक अम्ल

Q51.) नीचे दिए गए किस प्राकृतिक स्रोत में ऑक्सैलिक अम्ल होता है ?

(1) टमाटर,

(2) इमली,

(3) चींटी का डंक,

(4) नेटल (बिछुआ) का डंक।

उत्तर:- (1) टमाटर

Q52.) संतरा में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(1) ऐसिटिक अम्ल,

(2) सिट्रिक अम्ल,

(3) टार्टरिक अम्ल,

(4) लैक्टिक अम्ल ।

उत्तर:- (2) सिट्रिक अम्ल

Q53.) टमाटर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(1) एसिटिक अम्ल,

(3) लैक्टिक अम्ल,

(2) सिट्रिक अम्ल,

(4) ऑक्सैलिक अम्ल ।

उत्तर:- (4) ऑक्सैलिक अम्ल

Q54.) खट्टे फल में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(1) एसिटिक अम्ल,

(2) सिट्रिक अम्ल,

(3) लैक्टिक अम्ल,

(4) आक्सैलिक अम्ल ।

उत्तर:- (2) सिट्रिक अम्ल

Q55.) दही में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(1) टार्टरिक अम्ल,

(2) लैक्टिक अम्ल,

(3) फॉर्मिक अम्ल,

(4) सिट्रिक अम्ल ।

उत्तर:- (2) लैक्टिक अम्ल

Q56.) ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?

(1) संतरा,

(2) इमली,

(3) सिरका,

(4) टमाटर ।

उत्तर:- (3) इमली

Q57.) टार्टरिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?

(1) इमली,

(2) टमाटर,

(3) सिरका,

(4) संतरा ।

उत्तर:- (1) इमली

Q58.) साइट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?

(1) संतरा,

(3) दही,

(2) टमाटर,

(4) इमली।

उत्तर:- (1) संतरा

Q59.) आपके परिवार का कोई सदस्य अत्यधिक भोजन करने के कारण अम्लता से पीड़ित है तो आप कौन-सा उपचार सुझाऐंगे ?

(1) नींबू का रस,

(2) सिरका,

(3) बेकिंग सोडा का विलयन,

(4) धोवन सोडा का विलयन।

उत्तर:- (3) बेकिंग सोडा का विलियन 

 

Scroll to Top