Class 10th Science Most Important MCQs in Hindi Chapter अम्ल क्षारक और लवन | Jac Board Class 10 Science MCQs Chapter 2| NCERT Class 10 Science MCQs Chapter 2 अम्ल क्षारक और लवन in Hindi
Table of Contents
Togglejac Board Class 10 science MCQs Chapter 2
बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर अध्याय - 2 अम्ल क्षारक और लवन
Q1.) एक प्राकृतिक सूचक है:-
(1) मेथिल ऑरेंज,
(2) फीनॉल्फथेलिन,
(3) लिटमस,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:-(3) लिटमस
Q2.) संश्लेषित सूचक है:-
(1) मेथिल ऑरेंज,
(2) फीनॉल्फथेलिन,
(3) (1) और (2) दोनों,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:-(3) (1) और (2) दोनों,
Q3.) कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है ?
(1) अम्ल,
(2) क्षार,
(3) लवण,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:-(2) क्षार
Q4.) कौन-सा पदार्थ नीला लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?
(1) अम्ल,
(2) क्षार,
(3) लवण,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (1) अम्ल
Q5.) निम्न में कौन प्रबल अम्ल है-
(1) HCl,
(2) H2SO4,
(3) ΗΝΟ3,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (1) HCl
Q6.) निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है ?
(1) CH3COOH,
(3) H2SO4,
(2) HCl,
(4) ΗΝΟ3.
उत्तर:- (1) CH3COOH
Q7.) निम्न में कौन प्रबल क्षारक है-
(1) NaOH,
(2) Mg(OH)2,
(3) HCl,
(4) Ca(OH)2.
उत्तर:- (1) NaOH
Q8.) निम्न में कौन दुर्बल क्षारक है ?
(1) NaOH,
(2) Mg(OH)2,
(3) КОН,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:-(2)Mg(OH)2,
Q9.) अम्लों को जल के साथ मिश्रित करने पर उत्पन्न होते हैं-
(1) H+ आयन,
(2) OH आयन,
(3) H+ तथा OH- आयन,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (1) v H+ आयन
Q10.) अम्ल के जलीय विलयन में उत्पन्न होता है-
(1) H+ आयन,
(2) OH- आयन,
(3) Na+ आयन,
(4) O- आयन ।
उत्तर:- (1) H+ आयन
Q11.) क्षार के जलीय विलयन में क्या उत्पन्न होता है ?
(1) H+ आयन,
(2) OH- आयन,
(3) H3O+ आयन
(4) H₂O आयन ।
उत्तर:- (2) OH- आयन
Q12.) जल में घुलनशील क्षारक क्या कहलाता है ?
(1) अम्ल,
(2) क्षार,
(3) लवण,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (2) क्षार
Q13.) A + अम्ल लवण कार्बन डाइऑक्साइड + जल उपरोक्त समीकरण में A क्या है ?
(1) अम्ल,
(2) क्षार,
(3) कार्बोनेट,
(4) क्षारक ।
उत्तर:- (3) कार्बोनेट
Q14.) निम्नांकित में से किस पदार्थ में नीला पत्र डालने पर वह लाल नहीं हो जाएगा ?
(1) NaOH,
(3) CH3COOH,
(2) ΗΝΟ3,
(4) HCI.
उत्तर:- (1) NaOH
Q15.) जल की स्थाई कठोरता दूर करने में किस लवण का प्रयोग किया जाता है ?
(1) NaCI,
(2) NaCO3,
(3) CuSO4.5H2O,
(4) NaHCO3.
उत्तर:- (2) NaCO3
Q16.) पदार्थ A, B, C, D का pH मान क्रमशः 2, 4, 7, 14 है यह पदार्थ में कौन क्षारक है ?
(1) A,
(2) Β,
(3) C,
(4) D.
उत्तर:- (4) D
Q17.) पदार्थ A, B, C, D का pH मान क्रमशः 2, 7, 10, 14 है। इन पदार्थों में कौन-सा अम्ल है ?
(1) A,
(2) Β,
(3) C,
(4) D.
उत्तर:- (1) A
Q18.) दिया गया चित्र क्या दर्शाता है ?
(1) जल की बर्बादी को रोका जाए,
(2) सांद्र अम्ल क्षारक वाले बर्तन में लगा चेतावनी,
(3) धूमपान से बचे,
(4) भोजन करने से पहले हाथ धोना चाहिए।
उत्तर:-(2) सांद्र अम्ल क्षारक वाले बर्तन में लगा चेतावनी
Q19.) निम्नांकित में से किस पदार्थ में लिटमस पत्र डालने पर वह लाल नहीं हो जाएगा ?
(1) HCl,
(3) CH3COOH,
(2) ΗΝΟ3,
(4) C6H12O6.
उत्तर:- (4) C6H12O6
Q20.) जल की अनुपस्थिति में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अपना अम्लीय गुण प्रदर्शित नहीं करता है क्योंकि-
(1) उसमें H+ आयन उपस्थित रहते हैं।
(2) उसमें H+ आयन उपस्थित नहीं रहते हैं।
(3) उसमें क्लोराइंड उपस्थित रहते हैं।
(4) उदासीन हो जाता है।
उत्तर:- (2) उसमें H+ आयन उपस्थित नहीं रहते हैं।
Q21.) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका pH संभवतः क्या होगा ?
(1) 1,
(2) 4,
(3) 5,
(4) 10.
उत्तर:- (4) 10
Q22.) कोई विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है इसका pH संभवः क्या होगा ?
(1) 11,
(2) 8,
(3) 2,
(4) 7.
उत्तर:- (3) 2
Q23.) कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा ?
(1) NaCl,
(2) HCl,
(3) LiCl,
(4) KCI.
उत्तर:- (2) HCl
Q24.) अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
(1) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक),
(2) ऐनालजेसिक (पीड़ाहरी),
(3) एन्टैसिड,
(4) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)।
उत्तर:- (3) एन्टैसिड
Q25.) साधारण नमक का रासायनिक सूत्र है-
(1) NaCl,
(2) HB,
(3) HCl,
(4) NaOH.
उत्तर:- (1)NaCl
Q26.) विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है-
(1) NaCl,
(2) NaHCO3,
(3) CaOCl2,
(4) Na2CO3.
उत्तर:- (3) CaOCl2,
Q27.) बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(1) NaCl,
(2) NaHCO3,
(3) CaOCl2,
(4) Na2CO3.10H2O.
उत्तर:- (2) NaHCO3
Q28.) CaOCl2 यौगिक का प्रचलित नाम क्या है ?
(1) विरंजक चूर्ण,
(2) धोने का सोडा,
(3) बेकिंग सोडा,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (1) विरंजक चूर्ण
Q29 धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(1) NaCl,
(2) NaHCO3,
(3) CaOCl2,
(4) Na2CO3.10H2O.
उत्तर:- (4) Na2CO3.10H2O
Q30.) प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है-
(1) CaSO4.2H2O,
(2) CaSO4.H2O,
(3) CaSO4.1/2 H2O,
(4) 2CaSO4.H2O.
उत्तर:- CaSO4.1/2 H2O
Q31.) जिप्सम का रासायनिक सूत्र है-
(1) CaSO4.2H2O,
(2) CaSO4.H2O,
(3) CaSO4.H2O,
(4) 2CaSO4.H2O.
उत्तर:-(1)CaSO4.2H2O
Q32.) संगमरमर का रासायनिक सूत्र है-
(1) CaCO3,
(2) Mg(HCO3)2,
(3) Ca(HCO3)2,
(4) Mg(CO3)2.
उत्तर:- (1)CaCO3
Q33.) चूना जल का रासायनिक सूत्र है-
(1) CaO,
(2) CaCl2,
(3) CaOCl2,
(4) Ca(OH)2.
उत्तर:- (4) Ca(OH)2
Q34.) ग्लूकोज का आण्विक सूत्र क्या है?
(1) C6H12O6,
(2) CH3COOH,
(3) CH3CHO,
(4) CHCl3.
उत्तर:- (1) C6H12O6
Q35.) चीनी का रासायनिक सूत्र है-
(1) C6H12O6.
(2) C12H22O11,
(3) CH3COOH,
(4) CH3CHO.
उत्तर:- (2) C12H22O11
Q36.) कॉपर सल्फेट (नीला थोथा) का रासायनिक सूत्र है-
(1) CuSO4.7H2O,
(2) CuSO4.5H2O,
(3) CuSO4.4H2O,
(4) CuSO4.10H2O.
उत्तर:- (2) CuSO4.5H2O
Q37.) बेकिंग सोडा निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?
(1) सोडियम कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल,
(2) सोडियम कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल,
(3) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल,
(4) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल ।
उत्तर:- (3)सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल
Q38.) कपड़ों के विरंजन के लिए उपयुक्त है-
(1) विरंजक चूर्ण,
(2) धोने का सोडा,
(3) प्लास्टर ऑफ पेरिस,
(4) जिप्सम ।
उत्तर:- (1) विरंजक चूर्ण
Q39.) बेकिंग सोडा एवं टार्टरिक अम्ल का मिश्रण कहलाता है-
उत्तर:- (3) बेकिंग पाउडर
Q40.) शल्य चिकित्सा में टूटी हड्डियों को जोड़ने में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है-
(1) जिप्सम,
(2) धोबिया सोडा,
(3) पेरिस प्लास्टर,
(4) कली चूना।
उत्तर:- (3)पेरिस प्लास्टर
Q41.) हड्डियों को जोड़ने के लिए डॉक्टर किस लवण का प्रयोग करता है?
(1) CaOCl2,
(3) CaCO3,
(2) Ca(OH)2,
(4) CaSO4.H2O
उत्तर:-(4) CaSO4.H2O
Q42.) कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है ?
(1) सोडियम कार्बोनेट,
(2) सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट,
(3) सोडियम बाईकार्बोनेट,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (2) सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट
Q43.) उस पदार्थ का नाम बताएँ जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।
(1) Ca(OH)2,
(2) CaO,
(3) CaCO3,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (1) Ca(OH)2
Q44.) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, उसका pH मान होगा-
(1) 11,
(2) 10,
(3) 5,
(4) (1) और (2) दोनों।
उत्तर:- (4) (1) और (2) दोनों।
Q45.) अम्लीय विलयन का pH मान होता है-
(1) 7,
(2) 7 से कम,
(3) 7 के बराबर,
(4) 7 से अधिक।
उत्तर:- (2) 7 से कम
Q46.) उदासीन विलयन का pH मान होता है-
(1) 7,
(3) 7 से अधिक,
(2) 7 से कम,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (1) 7
Q47.) क्षारीय विलयन का pH मान होता है-
(1) 7,
(2) 7 से कम,
(3) 7 से अधिक,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (3) 7 से अधिक
Q48.) कौन अधिक क्षारीय है ?
(1) pH = 8,
(2) pH = 10,
(3) pH = 12,
(4) pH = 14.
उत्तर:- (4) pH = 14
Q49.) कौन अधिक अम्लीय है ?
(1) pH = 8,
(2) pH = 2,
(3) pH = 5,
(4) pH = 6.
उत्तर:- (4) pH = 6
Q50.) सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) ऐसीटिक अम्ल,
(3) सिट्रिक अम्ल,
(2) लैक्टिक अम्ल,
(4) टार्टरिक अम्ल ।
उत्तर:- (1) ऐसीटिक अम्ल
Q51.) नीचे दिए गए किस प्राकृतिक स्रोत में ऑक्सैलिक अम्ल होता है ?
(1) टमाटर,
(2) इमली,
(3) चींटी का डंक,
(4) नेटल (बिछुआ) का डंक।
उत्तर:- (1) टमाटर
Q52.) संतरा में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) ऐसिटिक अम्ल,
(2) सिट्रिक अम्ल,
(3) टार्टरिक अम्ल,
(4) लैक्टिक अम्ल ।
उत्तर:- (2) सिट्रिक अम्ल
Q53.) टमाटर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) एसिटिक अम्ल,
(3) लैक्टिक अम्ल,
(2) सिट्रिक अम्ल,
(4) ऑक्सैलिक अम्ल ।
उत्तर:- (4) ऑक्सैलिक अम्ल ।
Q54.) खट्टे फल में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) एसिटिक अम्ल,
(2) सिट्रिक अम्ल,
(3) लैक्टिक अम्ल,
(4) आक्सैलिक अम्ल ।
उत्तर:- (2) सिट्रिक अम्ल
Q55.) दही में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) टार्टरिक अम्ल,
(2) लैक्टिक अम्ल,
(3) फॉर्मिक अम्ल,
(4) सिट्रिक अम्ल ।
उत्तर:- (2) लैक्टिक अम्ल
Q56.) ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?
(1) संतरा,
(2) इमली,
(3) सिरका,
(4) टमाटर ।
उत्तर:- (3) इमली
Q57.) टार्टरिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?
(1) इमली,
(2) टमाटर,
(3) सिरका,
(4) संतरा ।
उत्तर:- (1) इमली
Q58.) साइट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?
(1) संतरा,
(3) दही,
(2) टमाटर,
(4) इमली।
उत्तर:- (1) संतरा
Q59.) आपके परिवार का कोई सदस्य अत्यधिक भोजन करने के कारण अम्लता से पीड़ित है तो आप कौन-सा उपचार सुझाऐंगे ?
(1) नींबू का रस,
(2) सिरका,
(3) बेकिंग सोडा का विलयन,
(4) धोवन सोडा का विलयन।
उत्तर:- (3) बेकिंग सोडा का विलियन