Important Questions for Jac Board Class 10 Science 2025 | Class 10 Science Important Questions 2025 Jac Board | Jac Class 10th Science Most Important Questions- Answer 2025
बच्चों जैसा की आप लोगो को पता है आपका Final Exam February में होने वाला है इसीलिए हमने आपके लिए Important Questions for Jac Board Class 10 Science 2025 का एक paper तैयार किया है जो Jac Board के Previous Year 2022 से 2024 तक के सभी सवालों को ध्यान में रख कर बनाया गया है | जो Jac Board द्वारा Class 10th के Board Exam में Science से पूछा जा चुका है |
Important Questions for Jac Board Class 10 Science 2025 स्टूडेंट के लिए एक बहुत ज़रूरी रिसोर्स है, खासकर जब वो Science का Exam देने की तैयारी कर रहे हैं। Class 10th वैसे भी ज़िन्दगी का एक बहुत इम्पोर्टेंट स्टेज होता है, तो स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए। स्टूडेंट्स को Science में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करने के लिए, हम Jac Class 10 Science Important Questions Chapter 1 से chapter 13 तक के लिए Important Questions प्रोवाइड करते हैं। इन सवालों को पढ़ने से स्टूडेंट्स को समझ आएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इससे प्रैक्टिस भी अच्छी होगी और वो बोर्ड एग्जाम में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फेस कर पाएंगे।
Important Questions For Jac Board Class 10 Science 2025
इसे भी देखें : Jac Class Science Most Important Questions All Chapters 2025
Jac Class 10th Science Exam Pattern 2024-25
Jharkhand Education Project Council, Jharkhand Council of Educational Research and Training and Academic Council के द्वारा Class 10th के सभी विषयों के लिए नया syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया है हर विषय का एग्जाम 100 मार्क्स का होगा, जिसमें 30 मार्क्स ऑब्जेक्टिव, 50 मार्क्स सब्जेक्टिव और 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए होंगे। ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के सवाल आंसर शीट में पूछे जाएंगे।
Question Type | Question | Marks |
---|---|---|
Objective | 30 | 30 |
Subjective | 16 | 50 |
Practical | 20 | 20 |
Total Marks | 100 | |
Passing Marks | 33 |
Important Questions For Jac Board Class 10 Science 2025 | [set 1]
बच्चों आपके exam Pattern के अनुसार इस विषय से total 80 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे Objective 30 अंक , Subjective 50 अंक तो हमने आपके लिए कुछ इस तरह से पेपर तैयार किया है –
- Important MCQs
- Important Subjective Questions
Q1.) निम्नांकित में से कौन-सी अभिक्रिया ऊष्माशोषी अभिक्रिया है ?
(a) कोयले का जलना,
(b) वनस्पति पदार्थों का खाद में अपघटन,
(c) श्वसन की प्रक्रिया,
(d) कैल्शियम कार्बोनेट का अपघटन करके त्वरित चूना और कार्बन डाइऑक्साइड बनाना।
उत्तर:- (d) कैल्शियम कार्बोनेट का अपघटन करके त्वरित चूना और कार्बन डाइऑक्साइड बनाना।
Q2.) नमी वाले दिन हाइड्रोजन क्लोराइड गैस तैयार करने के दौरान, गैस को आमतौर पर कैल्शियम क्लोराइड युक्त गार्ड ट्यूब से गुजारा जाता है। गार्ड ट्यूब में लिए गए कैल्शियम क्लोराइड की भूमिका है।
(a) उत्सर्जित गैस को अवशोषित करना,
(b) गैस को नम करना,
(c) गैस से नमी को अवशोषित करना,
(d) उत्सर्जित गैस से क्लोरीन आयनों को अवशोषित करना।
उत्तर:- (c) गैस से नमी को अवशोषित करना।
Q3.) निम्नांकित में से कौन-सा समजातीय श्रेणी में नहीं देखा जाता है ?
(a) रासायनिक गुणों में परिवर्तन,
(b) -CH, और 14u आणविक द्रव्यमान में अंतर,
(c) भौतिक गुणों में क्रमिकता,
(d) समान कार्यात्मक समूह।
उत्तर:- (a) रासायनिक गुणों में परिवर्तन।
Q4.) निम्नांकित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?
(i) Pb + CuCl₂ → PbCl₂ + Cu
(ii) Na₂SO₄ + BaCl₂ → BaSO4 + 2NaCl
(iii) C + O2 → CO₂
(iv) CH₄ + 20₂ → CO₂ + 2H₂O
(a) (i) और (iv),
(b) केवल (ii),
(c) (i) और (ii),
(d) (iii) और (iv).
उत्तर:- (b) केवल (ii)
Q5.) जल का विद्युत अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया है। जल के विद्युत अपघटन के दौरान मुक्त होने वाली हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों काका मोल अनुपात है-
(a) 1:1,
(b) 2:1,
(c) 4:1,
(d) 1:2.
उत्तर:- (b) 2:1
Q6.) एक जलीय घोल लाल लिटमस घोल को नीला कर देता है। निम्नांकित में से किस घोल को अधिक मात्रा में मिलाने से यह परिवर्तन उलट जाएगा ?
(a) बेकिंग पाउडर,
(b) चूना,
(c) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड घोल,
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड ।
उत्तर:- (d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड ।
Q7.) समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है-
(a) सीधा,
(b) बराबर,
(c) आभासी,
(d) इनमें सभी।
उत्तर:- (d) इनमें सभी।
Q8.) अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है-
(a) शून्य,
(b) धनात्मक,
(c) ऋणात्मक,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (c) ऋणात्मक,
Q9.) उस दर्पण का नाम बताएँ जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सके।
(a) अवतल दर्पण,
(b) उत्तल दर्पण,
(c) समतल दर्पण,
(d) परवलयिक दर्पण।
उत्तर:- (a)अवतल दर्पण
Q10.)निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(a) जल,
(b) काँच,
(c) प्लास्टिक,
(d) मिट्टी।
उत्तर:- (d) मिट्टी।
Q11.) सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती हुई किरण मुड़ जाती है-
(a) अभिलंब की ओर,
(b) अभिलंब से दूर,
(c) अभिलंब के साथ संपाती,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) अभिलंब से दूर,
Q12.) मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस लगा रहता है ?
(a) उत्तल लेंस,
(b) अवतल लेंस, ग
(c) बायफोकल लेंस,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a)उत्तल लेंस
Q13.) गोलीय दर्पण के ज्यामिति केन्द्र को क्या कहते हैं ?
(a) ध्रुव,
(c) फोकस,
(b) वक्रता केन्द्र,
(d) मुख्य अक्ष।
उत्तर:- (a) ध्रुव
Q14.) किस दर्पण में वास्तविक फोकस होता है ?
(a) अवतल,
(c) समतल,
(b) उत्तल,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) अवतल
Q15.) मोटर चालक के सामने कौन-सा दर्पण लगा रहता है ?
(a) अवतल दर्पण,
(b) उत्तल दर्पण,
(c) समतल दर्पण,
(d) परवलयिक दर्पण।
उत्तर:- (b) त्तल दर्पण,
Q16.) किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखेंगे ?
(a) लेंस के मुख्य फोकस पर,
(b) फोकस-दूरी की दुगुनी दूरी पर,
(c) अनंत पर,
(d) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच।
उत्तर:- (b) फोकस-दूरी की दुगुनी दूरी पर
Q17.) निम्न में से किस माध्यम का अपवर्तनांक अधिकतम है ?
(a) हवा,
(c) काँच,
(b) जल,
(d) हीरा।
उत्तर:- (d) हीरा।
Q18.) आँख के रंगीन भाग को क्या कहते हैं ?
(a) रेटिना,
(b) आइरिस,
(c) पुतली,
(d) कॉर्निया।
उत्तर:- (b) आइरिस
Q19.) किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की क्या होती है ?
(a) आधी,
(b) दुगुनी,
(c) तिगुनी,
(d) चौथाई।
उत्तर:- (a) आधी
Q20.) किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा वास्तविक, उल्टा और समान आकार का प्रतिबिंब बनता है तो वस्तु की स्थिति क्या है ?
(a) F पर,
(b) अनंत पर,
(c) C पर,
(d) C से आगे।
उत्तर:- (c) C पर
Q21.)वाहनों के अग्रदीपों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
(a) अवतल दर्पण,
(b) उत्तल दर्पण,
(c) समतल दर्पण,
(d) परवलयिक दर्पण।
उत्तर:- (a) अवतल दर्पण
Q22.) किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः है-
(a) दोनों अवतल,
(b) दोनों उत्तल,
(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल,
(d) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल ।
उत्तर:- (a) दोनों अवतल
Q23.) लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है ?
(a) मीटर,
(b) डाइऑप्टर,
(c) सेमी,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) डाइऑप्टर
Q24.) मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है-
(a) कॉर्निया,
(b) परितारिका,
(c) पुतली,
(d) दृष्टिपटल।
उत्तर:- (d) दृष्टिपटल।
Q25.) उस दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है।
(a) 4 cm,
(b) 8 cm,
(c) 16 cm,
(d) 64 cm.
उत्तर:- (c) 16 cm
Q26.)सदैव होता है-
(a) उल्टा,
(b) वास्तविक,
(c) आवर्धित,
(d) सीधा।
उत्तर:- (d) सीधा।
Q27.) हजामत बनाने के लिए किस दर्पण का व्यवहार किया जाता है ?
(a) अवतल दर्पण,
(b) उत्तल दर्पण,
(c) समतल दर्पण,
(d) परवलयिक दर्पण।
उत्तर:- (a) अवतल दर्पण
Q28.) किसी शब्दकोश के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए आप किस प्रकार के लेंस का उपयोग करते हैं ?
(a) उत्तल लेंस,
(b) अवतल लेंस,
(c) (a) और (b) दोनों,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) उत्तल लेंस,
Q29.) यदि एक लेंस की क्षमता 2D है, इसकी फोकस दूरी क्या है ?
(a) 50 cm,
(b) 100 cm,
(c) – 50 cm,
(d) 100 cm,
उत्तर:- (c) – 50 cm
Q30.) किस दृष्टि दोष में वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पीछे बनता है ?
(a) निकट-दृष्टि दोष,
(b) दीर्घ-दृष्टि दोष,
(c) जरा-दृष्टि दोष,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b)
Q1.) प्रकृति में साधारण नमक के दो मुख्य स्रोतों की सूची बनाएँ। दो यौगिकों के नाम बताएँ जहाँ साधारण नमक को कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जाता है।
उत्तर:- दो मुख्य स्रोत-
(i) समुद्री जल,
(ii) सेंधा नमक,
(iii) झील का खारा पानी।
दो यौगिकों के नाम-
(i) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH),
(ii) बेकिंग सोडा (NaHCO3).
Q2.) कार्बन यौगिकों की संख्या अन्य सभी तत्वों द्वारा मिलकर बनाए गए यौगिकों से अधिक है। दो कारण बताकर इस कथन की पुष्टि करें।
उत्तर:- कार्बन यौगिकों की विशाल संख्या होने के निम्नांकित दो कारण हैं-
(i) कार्बन यौगिकों में श्रृंखलन गुण का होना।
(ii) कार्बन की चतुःसंयोजकता गुण का होना।
Q3.) मध्यम क्रियाशीलता वाली एक धातु का नाम बताएँ तथा सल्फाइड अयस्क से इस धातु के निष्कर्षण के तीन मुख्य चरण लिखें।
उत्तर:- धातु का नाम- जस्ता (Zn)
धातु के निष्कर्षण के चरण-
(i) अयस्क का सांद्रण (सल्फाइड अयस्क का सांद्रण),
(ii) सांद्रित अयस्क का धातु के ऑक्साइड में परिवर्तन,
(iii) धातु के ऑक्साइड से धातु का निष्कर्षण
(iv) धातु का परिष्करण ।
सल्फाइड अयस्क – जिंक ब्लेंड (ZnS)
निष्कर्षण का समीकरण:-
भर्जन:- 2ZnS + 3O2 → 2ZnO + 2SO2
Q4.) उत्सर्जन क्या हैं ? एककोशिकीय जीव अपना अपशिष्ट कैसे बाहर निकालते हैं ?
उत्तर:- वह जैव प्रक्रम जिसमें हानिकारक उपापचयी वर्ज्य पदार्थों (जैसे- यूरिया, अमोनिया, CO₂ तथा जल) का निष्कासन होता है, उत्सर्जन कहलाता है। एककोशिकीय जीव अपशिष्ट पदार्थों को हटाने के लिए विसरण की प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं। विसरण की प्रक्रिया में, अपशिष्ट पदार्थ कोशिका झिल्ली के जरिए सीधे बाहर निकल जाते हैं।
Q5.)प्रतिबिम्ब का एक स्वच्छ किरण आरेख खींचे जब वस्तु अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर स्थित हो।
उत्तर:-
Q6.) निकट दृष्टि दोष क्या है ? इसे कैसे दूर किया जाता है ?
उत्तर:- वह दृष्टि दोष जिसके कारण कोई व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है, परन्तु दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता है। निकट दृष्टि-दोष कहलाता है।
कारण-
(i) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का अत्यधिक होना।
(ii) नेत्र गोलक का लंबा हो जाना।
संशोधन (निवारण)- इस दोष को दूर करने के लिए अवतल लेंस के चश्मे का उपयोग किया जाता है।
इसे भी देखें : Jac Class Science Most Important Questions All Chapters 2025
Q7.) रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर:- द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुसार रासायनिक अभिक्रियाओं में अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान समान होते हैं। इसलिए अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान को समान करने के लिए समीकरण को संतुलित करना आवश्यक होता है।
Q8.) उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है ? दो उदाहरण दें।
उत्तर:- अम्ल तथा क्षार के अभिक्रिया के फलस्वरूप लवण तथा जल बनते हैं,
इसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं।
जैसे:-
(i) NaOH + HCl → NaCl + H₂O,
(ii) Ca (OH)2 + H2SO4 → CaSO4 + 2H2O
Q9.) अवतल दर्पण में बनने वाले प्रतिबिम्ब का एक स्वच्छ किरण आरेख खींचे जब वस्तु ध्रुव तथा फोकस के बीच स्थित हो।
उत्तर:-
Q10.) दीर्घ दृष्टि दोष क्या है? इसे कैसे दूर किया जाता है ?
उत्तर:- दीर्घ-दृष्टि दोष- वह दृष्टि दोष है जिसके कारण कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है परन्तु वह निकट रखी वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता है। दीर्घ-दृष्टि दोष कहलाता है।
कारण:-
(i) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना।
(ii) नेत्र गोलक का छोटा हो जाना।
संशोधन (निवारण)- इस दोष को दूर करने के लिए उत्तल लेंस के चश्मे का उपयोग किया जाता है।
Q11.) जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है ?
उत्तर:- लोहे की कील कॉपर सल्फेट के विलयन से कॉपर को विस्थापित कर देता है और आयरन सल्फेट बनाता है। आयरन सल्फेट बनने के कारण कॉपर सल्फेट का गहरा नीला रंग मलीन हो जाता है और हल्के हरे रंग में बदल जाता है।
Cu SO4 + Fe→ Fe SO4 + Cu
Q12.) शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है ?
उत्तर:- शुष्क हाइड्रोक्लोरिक अम्ल वियोजित होकर H+ आयन नहीं देता है। अतः यह अम्लीय अभिलक्षण प्रदर्शित नहीं करता है। जिसके कारण लिटमस पत्र के रंग को नहीं बदलती है।
Q13.) उत्तल लेंस में बनते हुए प्रतिबिंब का एक स्वच्छ किरण आरेख खींचे जब वस्तु को प्रकाश केन्द्र और फोकस के बीच रखा जाता है।
उत्तर:-
Q14.) रेटिना से जुड़े दो तंतुओं के नाम लिखें।
उत्तर:- (i) छड़नुमा,
(ii) शंकुनुमा ।
Q15.) ऊष्माशोषी एवं ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया के क्या अर्थ है ? एक-एक उदाहरण दें।
उत्तर:- ऊष्माशोषी अभिक्रिया वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का शोषण होता है उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं।
जैसे- N2+O2→ 2NO – 43.2 K.cal
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें अभिक्रिया के बाद ऊष्मा उत्पन्न होती है, उसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं।
जैसे- C+O2→ CO2 + 94.45 K.Cal
Q16.) जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है ?
उत्तर:- अम्ल केवल जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन बनाता है। जल की अनुपस्थिति में हाइड्रोजन आयन नहीं बनते हैं। इस कारण अम्ल अपना अम्लीय व्यवहार नहीं करता है।
Q17.) उत्तल लेंस में बनते हुए प्रतिबिंब का एक स्वच्छ किरण आरेख खींचे जब वस्तु को F 1 तथा 2 F1 के बीच रखा जाता है।
उत्तर:-
Q18.) जरा-दूरदर्शिता किसे कहते हैं? इसे कैसे दूर किया जाता है ?
उत्तर:- जरा-दूरदर्शिता यह नेत्र में होने वाला एक प्रकार का दीर्घ-दृष्टि दोष है। आयु में वृद्धि होने पर मानव नेत्र की समंजन क्षमता घट जाती है।
कारण:- यह पक्ष्माभी पेशियों के धीरे-धीरे कमजोर होने तथा क्रिस्टलीय लेंस के लचीलेपन में कमी आने के कारण होता है।
संशोधन:- इस दोष को दूर करने के लिए द्विफोकसी लेंस का व्यवहार चश्मा के रूप में करते हैं।
Q19.) उपचयन-अपचयन को रेडॉक्स अभिक्रिया भी कहते हैं। क्यों ? अथवा, रेडॉक्स अभिक्रिया क्या है ? उदाहरण द्वारा समझाएँ।
उत्तर:- उपचयन-अपचयन अभिक्रिया हमेशा साथ-साथ होती है। इसलिए इसे रेडॉक्स अभिक्रिया भी कहते हैं।
Q20.) बेकिंग सोडा के तीन उपयोग लिखें।
उत्तर:- (i) बेकिंग पाउडर बनाने उत्तर में,
(ii) सोडा अम्ल अग्निशामक में।
(iii) औषधि के रूप में शरीर की अम्लता दूर करने में।
इसे भी देखें : Jac Class Science Most Important Questions All Chapters 2025
Jac Class 10 Science Chapter wise Important Questions 2025
Jac Class 10th Science Chapter-wise Important Questions | |
---|---|
अध्याय 1: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण | ( Click Here ) |
अध्याय 2: अम्ल क्षारक एवं लवण | ( Click Here ) |
अध्याय 3: धातु एवं अधातु | ( Click Here ) |
अध्याय 4: कार्बन एवं उसके यौगिक | ( Click Here ) |
अध्याय 5: जैव प्रक्रम | ( Coming Soon ) |
अध्याय 6: नियंत्रण एवं समन्वय | ( Coming Soon ) |
अध्याय 7: जीव जनन कैसे करते हैं | ( Coming Soon ) |
अध्याय 8: अनुवांशिकता एवं जैव विकास | ( Coming Soon ) |
अध्याय 9: प्रकाश – प्रवर्तन तथा अपवर्तन | ( Coming Soon ) |
अध्याय 10: मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार | ( Coming Soon ) |
अध्याय 11: विधुत | ( Coming Soon ) |
अध्याय 12: विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव | ( Coming Soon ) |
अध्याय 13: हमारा पर्यावरण | ( Coming Soon ) |
Jac Board Class 10 Science Chapter-wise Notes
- अध्याय 1: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
- अध्याय 2: अम्ल क्षारक एवं लवण
- अध्याय 3: धातु एवं अधातु
- अध्याय 4: कार्बन एवं उसके यौगिक
- अध्याय 5: तत्वों का आवर्त वर्गीकरण
- अध्याय 6: जैव प्रक्रम
- अध्याय 7: नियंत्रण एवं समन्वय
- अध्याय 8: जीव जनन कैसे करते हैं
- अध्याय 9: अनुवांशिकता एवं जैव विकास
- अध्याय 10: प्रकाश – प्रवर्तन तथा अपवर्तन
- अध्याय 11: मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
- अध्याय 12: विधुत
- अध्याय 13: विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
- अध्याय 14: ऊर्जा के स्रोत
- अध्याय 15: हमारा पर्यावरण