Class 9th Geography Most Important MCQs in Hindi Chapter 1 भारत: आकर एंव स्थिति | Jac Board Class 9 भूगोल MCQs Chapter 1 भारत: आकर एंव स्थिति | NCERT Class 9 Geography MCQs Chapter 1 भारत: आकर एंव स्थिति in Hindi
Table of Contents
ToggleGeography Class 9 Chapter 1 mcq in Hindi
Geography Class 9 Chapter 1 mcq Important Questions in Hindi
बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर अध्याय - 1
Q1.) कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(a) राजस्थान,
(b) उड़ीसा,
(c) छत्तीसगढ़,
(d) त्रिपुरा।
उत्तर:- (b) उड़ीसा
Q2.) भारत का सबसे पूर्वी देशांतर कौन-सा है ?
(a) 97°25′ पू०,
(b) 77°6′ पू०,
(c) 68°7′ पू०.
(d) 82°32′ पू० ।
उत्तर:- (a) 97°25′ पू०
Q3.) उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएँ किस देश को छूती हैं ?
(a) चीन,
(b) भूटान,
(c) नेपाल,
(d) म्यांमार।
उत्तर:- (c) नेपाल
Q4.) ग्रीष्मावकाश में आप यदि कवरत्ती जाना चाहते हैं तो किस केंद्र शासित क्षेत्र में जाएँगे ?
(a) पांडिचेरी,
(b) लक्षद्वीप,
(c) अंडमान और निकोबार,
(d) दीव और दमन ।
उत्तर:- (b) लक्षद्वीप
Q5.) मेरे मित्र एक ऐसे देश के निवासी हैं जिस देश की सीमा भारत के साथ नहीं लगती है। आप बताएँ, वह कौन-सा देश है ?
(a) भूटान,
(b) ताजिकिस्तान,
(c) बांग्लादेश,
(d) नेपाल।
उत्तर:- (b) ताजिकिस्तान
Q6.) भारत देश किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध. सिड
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध,
(c) (a) और (b) दोनों,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) उत्तरी गोलार्द्ध. सिड
Q7.) भारत की मानक याम्योत्तर कितने डिग्री को माना गया है ?
(a) 82.32′ पश्चिम,
(b) 82.32′ पूर्व,
(c) 00,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) 82.32′ पूर्व
Q8.) भारतीय भूभाग का कुल क्षेत्रफल लगभग कितना है ?
(a) 32.8 लाख वर्ग किमी०,
(b) 30 लाख वर्ग किमी०
(c) 35 लाख वर्ग किमी०,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) 32.8 लाख वर्ग किमी०
Q9.) किस देश के साथ उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम की सीमाएँ सामान्य रूप से जुड़ी हुई है ?
(a) म्यांमार,
(b) बांग्लादेश,
श्रीमिया
(c) नेपाल,
(d) इनमें कोई नहीं। शिष्य
उत्तर:- (c) नेपाल,
Q10.) सन् 1869 में स्वेजनहर के खुलने से भारत और यूरोप के बीच की दूरी कितनी कम हो गयी है ? সস
(a) 7000 किमी०,
(b) 4500 किमी०,
(c) 6000 किमी०, ब्रेकि
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) 000 किमी०
Q11.) भारत देश में कुल कितने राज्य हैं ?
(a) 27 राज्य,
(b) 28 राज्य,
(c) 29 राज्य,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (c) 29 राज्य
Q12.) कौन-सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है ?
(a) रूस,
(b) आस्ट्रेलिया,
(c) ब्राजील,
(d) श्रीलंका।
उत्तर:- (b) आस्ट्रेलिया
Q13.) कौन-सी रेखा भारत को लगभग दो बराबर भागों में बाँटती है?
(a) कर्क रेखा,
(b) अक्षांश,
(c) गोलार्द्ध,
(d) देशांतर रेखा।
उत्तर:- (a) कर्क रेखा
Q14.) कर्क रेखा किस राज्य से गुजरती है?
(a) उड़ीसा,
(b) झारखण्ड,
(c) बिहार,
(d) मेघालय।
उत्तर:- (b) झारखण्ड
Q15.) कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(a) राजस्थान,
(b) उड़ीसा,
(c) छत्तीसगढ़,
(d) त्रिपुरा।
उत्तर:- (b) उड़ीसा
Q16.) भारत का सबसे पूर्वी देशांतर कौन-सा है ?
(a) 97°25′ पू०,
(b) 77°6′ पू०,
(c) 68°7′ पू०,
(d) 82°32′ पू० ।
उत्तर:- (a) 97°25′ पू०
Q17.) उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएँ किस देश को छूती हैं ?
(a) चीन,
(b) भूटान,
(c) नेपाल,
(d) म्यांमार ।
उत्तर:- (c) नेपाल
Q18.) ग्रीष्मावकाश में आप यदि कवरत्ती जाना चाहते हैं तो किस केंद्र शासित क्षेत्र में जाएँगे ?
(a) पांडिचेरी,
(b) लक्षद्वीप,
(c) अंडमान और निकोबार,
(d) दीव और दमन ।
उत्तर:- (b) लक्षद्वीप
Q19.) मेरे मित्र एक ऐसे देश के निवासी हैं जिस देश की सीमा भारत के साथ नहीं लगती है। आप बताएँ, वह कौन-सा देश है ?
(a) भूटान
(b) ताजिकिस्तान,
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल।
उत्तर:- (b) ताजिकिस्तान
Q20.) भारत देश किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध,
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध,
(c) दोनों (a) और (b )
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (a) उत्तरी गोलार्द्ध
Q21.) भारत की मानक याम्योत्तर कितने डिग्री को माना गया है ?
(a) 82.32′ पश्चिम,
(b) 82.32′ पूर्व,
(c) 0°,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) 82.32′ पूर्व
Q22.) भारतीय भूभाग का कुल क्षेत्रफल लगभग कितना है ?
(a) रूस,
(b) आस्ट्रेलिया,
(c) ब्राजील,
(d) श्रीलंका।
उत्तर:- (d) श्रीलंका।
Q21.) कर्क रेखा किस राज्य से गुजरती है ?
(a) उड़ीसा,
(b) झारखण्ड,
(c) बिहार,
(d) मेघालय ।
उत्तर:- (b) झारखण्ड
Q22.) भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(a) 2.4 प्रतिशत,
(b) 5 प्रतिशत,
(c) 3 प्रतिशत,
(d) 4 प्रतिशत ।
उत्तर:- (a) 2.4 प्रतिशत
Q23.) भारतीय मानक समय (IST) जी० एम० टी० (GMT) या यूनिवर्सल टाइम से कितने घंटे आगे या पीछे है ?
(a) 5 घंटे 30 मिनट पीछे,
(b) 15 घंटे आगे,
(c) 5 घंटे 30 मिनट आगे,
(d) 10 घंटे आगे।
उत्तर:- (c) 5 घंटे 30 मिनट आगे
Q24.) भारत में सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य है-
(a) महाराष्ट्र,
(b) गुजरात्,
(c) तमिलनाडु,
(d) केरल ।
उत्तर:- (b) गुजरात्
Q25.)इनमें से कौन देश भारतीय उपमहाद्वीप देशों की गिनती में नहीं आता है ?
(a) भारत,
(b) पाकिस्तान,
(c) बाँग्लादेश,
(d) चीन।
उत्तर:- (d) चीन।
Q26.) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में क्या स्थान है ?
(a) दूसरा,
(b) सातवाँ,
(c) दसवाँ,
(d) चौथा।
उत्तर:- (b) सातवाँ
Q27.) वर्तमान स्थिति के अनुसार कौन-सा कथन सही है ?
(a) भारत में 25 राज्य और 6 केन्द्रशासित क्षेत्र हैं,
(b) भारत में 29 राज्य और 5 केन्द्रशासित क्षेत्र हैं,
(c) भारत में 29 राज्य और 7 केन्द्रशासित क्षेत्र हैं,
(d) भारत में 28 राज्य और 9 केन्द्रशासित क्षेत्र हैं।
उत्तर:- (d) भारत में 28 राज्य और 9 केन्द्रशासित क्षेत्र हैं।
Q28.) भारतीय भूखंड एशिया महाद्वीप के किस भाग में स्थित है ?
(a) पूर्व तथा पश्चिम के मध्य में,
(b) पूर्व तथा दक्षिण के मध्य में,
(c) पूर्व तथा उत्तर के मध्य में,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर:- (b) पूर्व तथा दक्षिण के मध्य में,
Q29.) भारत का कौन-सा राज्य तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा है ?
(a) असम,
(b) सिक्किम,
(c) मिजोरम,
(d) त्रिपुरा।
उत्तर:- (d) त्रिपुरा।