MCQs on Poverty as a Challenge || Class 9th Economics Most Important MCQs in Hindi Chapter 3 निर्धनता: एक चुनौती | Jac Board Class 9 अर्थशास्त्र MCQs Chapter 3 निर्धनता: एक चुनौती | NCERT MCQs Class 9 Economics Chapter 3 निर्धनता: एक चुनौती

MCQs on Poverty as a Challenge

MCQs on Poverty as a Challenge

MCQs on Poverty as a Challenge || NCERT Chapter 3 Economics Hindi Medium

बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर अध्याय - 3

Q1.) भारत में स्वीकृत औसत कैलोरी आवश्यकता कितनी है ?

(a) 2000 कैलोरी प्रतिदिन,

(b) 2500 कैलोरी प्रतिदिन,

(c) 1500 कैलोरी प्रतिदिन,

(d) 3000 कैलोरी प्रतिदिन।

उत्तर:- (b) 2500 कैलोरी प्रतिदिन

Q2.) “निर्धनता रेखा” निर्धारण की कितनी विधियाँ हैं ?

(a) तीन,

(b) चार,

(c) दो,

(d) पाँच।

उत्तर:- (c) दो

Q3.) एन० एस० एस० ओ० का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) राष्ट्रीय पब्लिक सर्वेक्षण संगठन,

(b) राष्ट्रीय सहायता सर्वेक्षण संगठन,

(c) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन

Q4.) भारत में 2000 में ग्रामीण क्षेत्रों मरण कितनी मासिक आय पर निर्धनता रेखा निश्चित की गई है ? 

(a) ₹328 प्रतिमाह प्रति व्यक्ति,

(b) ₹300 प्रतिमाह प्रति व्यक्ति,

(c) ₹350 प्रतिमाह प्रति व्यक्ति,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) ₹328 प्रतिमाह प्रति व्यक्ति

Q5.) ‘अंतर्राष्ट्रीय निर्धनता रेखा मापदंड निर्धारित है-

(a) प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय एक डालर प्रतिदिन,

(b) प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय दो डालर प्रतिदिन,

(c) प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय पाँच डालर प्रतिदिन,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय एक डालर प्रतिदिन

Q6.) 2000 में अनुसूचित जनजातियों में निर्धनता अनुपात कितना था ?

(a) 57%.

(b) 51%,

(c) 60%,

(d) 45%.

उत्तर:- (b) 51%

Q7.) शहरी क्षेत्रों में 2000 में निर्धनता रेखा कितनी पर निर्धारित की गयी ?

(a) 450 प्रतिव्यक्ति / माह,

(b) 454 प्रतिव्यक्ति /माह,

(c) 460 प्रतिव्यक्ति /माह,

(d) 440 प्रतिव्यक्ति /माह।

उत्तर:- (b) 454 प्रतिव्यक्ति /माह

Q8.) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना कब आरम्भ की गयी ?

(a) 2005,

(b) 2008,

(c) 2000,

(d) 2002.

उत्तर:- (c) 2000

Q9.) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना कब आरम्भ की गयी ?

(a) 1993,

(b) 1999,

(c) 1995,

(d) 1998.

उत्तर:- (b) 1999

Q10.) संयुक्त राष्ट्र संगठन के अनुसार कौन निर्धन है ?

(a) दैनिक आय एक डालर से कम हो,

(b) दैनिक आय तीन डालर से कम हो,

(c) दैनिक आय चार डालर से कम हो,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a) दैनिक आय एक डालर से कम हो

Q11.) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) कब पारित किया गया ?

(a) 2000,

(c) 2004,

(b) 2002,

(d) 2005.

उत्तर:- (d) 2005

Q12.) सन् 2004 में राष्ट्रीय काम के बदले अनाज कार्यक्रम कितने जिलों में लागू किया गया ?

(a) 125,

(b) 150,

(c) 200,

(d) 250.

उत्तर:- (b) 150

Q13.) उड़ीसा तथा बिहार का निर्धनतम अनुपात क्रमशः है-

(a) 47 और 43 प्रतिशत,

(b) 42 और 45 प्रतिशत,

(c) 49 और 50 प्रतिशत,

(d) 46 और 41 प्रतिशत ।

उत्तर:- (a) 47 और 43 प्रतिशत

Q14.) पी० एम० आर० वाई० (PMRY) का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना,

(b) प्रधानमंत्री रोजगार योजना,

(c) अन्नपूर्णा योजना,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) प्रधानमंत्री रोजगार योजना

Q15.) 2001 में चीन में कितने लोग निर्धन थे ?

(a) 21.2 करोड़,

(c) 20 करोड़,

(b) 19.2 करोड़,

(d) 22.2 करोड़ ।

उत्तर:- (a) 21.2 करोड़

Q16.) एम० जी० एन० आर० ई० जी० ए० (MGNREGA) का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) प्रधानमंत्री रोजगार योजना,

(b) ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम,

(c) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम,

(d) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना।

उत्तर:- (c) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

Q17.) एन० एफ० डब्ल्यू० पी० (NFWP) का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) अत्योदय अन्न योजना,

(b) अन्पूर्णा योजना,

(c) दोपहर के भोजन की व्यवस्था,

(d) राष्ट्रीय कार्य के बदले भोजन योजना।

उत्तर:- (d) राष्ट्रीय कार्य के बदले भोजन योजना।

Q18.) सब-सहारा अफ्रीका में 1981 और 2001 में निर्धनता अनुपात क्या था ?

(a) 41% और 48%.

(b) 41% और 46%,

(c) 46% और 41%,

(d) 24% और 48%.

उत्तर:- (b) 41% और 46%

Q19.) विश्व के कौन-से देश में सर्वाधिक निर्धनों की संख्या है ?

(a) बांग्लादेश,

(b) भारत,

(c) ब्राजील,

(d) नाइजीरिया।

उत्तर:- (d) नाइजीरिया।

Q20.) सामाजिक वैज्ञानिकों की दृष्टि से निर्धन कौन है ?

(a) शिक्षित,

(b)  अशिक्षित,

(c) बेरोजगार,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) अशिक्षित

Scroll to Top