Class 9th Geography Most Important MCQs in Hindi Chapter  2 भारत का भौतिक स्वरुप | Jac Board Class 9 भूगोल MCQs Chapter 2  भारत का भौतिक स्वरुप | NCERT MCQ Solutions for Class 9 Geography chapter 2 भारत का भौतिक स्वरुप Hindi Medium

NCERT MCQ Solutions for class 9 Geography

NCERT MCQ Solutions for class 9 Geography

NCERT MCQ Solutions for Class 9 Geography Chapter 2 भारत का भौतिक स्वरुप Hindi Medium

बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर अध्याय - 2

Q1.) एक स्थलीय भाग जो तीन ओर से समुद्र से घिरा हो-

(a) तट,

(b) प्रायद्वीप,

(c) द्वीप,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:-(b) प्रायद्वीप

Q2.) भारत के पूर्वी भाग में म्यांमार की सीमा का निर्धारण करने वाले पर्वतों का संयुक्त नाम-

(a) हिमाचल,

(b) पूर्वांचल,

(c) उत्तरांचल,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) पूर्वांचल

Q3.) गोवा के दक्षिण में स्थित पश्चिम तटीय पट्टी-

(a) कोरोमंडल,

(b) कन्नड,

(c) कोंकण,

(d) उत्तरी सरकार ।

उत्तर:- (c) कोंकण

Q4.) पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर-

(a) अनाईमुडी,

(b) महेंद्रगिरि,

(c) कंचनजुंगा,

(d) खासी।

उत्तर:- (b) महेंद्रगिरि

Q5.) भारत का कौन-सा स्थान तीन सागरों के मिलन स्थल पर स्थित है ?

(a) पुडुचेरी.

(b) कन्याकुमारी,

(c) गोवा.

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) कन्याकुमारी

Q6.) निम्न हिमाचल एवं शिवालिक के बीच में स्थित लंबवत घाटी को किस नाम से 6 जाना जाता है ?

(a) दून,

(b) बुग्याल,

(c) खैवर,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:-(a) दून

Q7.) अरावली और विन्ध्याचल पहाड़ियों के बीच कौन-सा पठार स्थित है ?

(a) दक्कन का पठार,

(b) पामीर का पठार,

(c) मालवा का पठार,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) मालवा का पठार

Q8.) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर स्थित एक ज्वालामुखी द्वीप का नाम क्या है ?

(a) लक्षद्वीप,

(b) बैरनद्वीप,

(c) मालदीव,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) बैरनद्वीप

Q9.) प्रवाल भित्ति से बना एक द्वीप को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) लक्षद्वीप,

(b) निकोबार द्वीप,

(c) बैरनद्वीप,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (a)लक्षद्वीप

Q10.) दो नदियों के बीच बने भूभाग को क्या कहा जाता है ?

(a) गलियारा,

(b) दोआब,

(c) लैगून,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (b) दोआब

Q11.) हिमालय की सर्वाधिक ऊँची श्रृंखला कौन-सी है ?

(a) कंचनजुंगा,

(b) काराकोरम,

(c) एवरेस्ट,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) एवरेस्ट

Q12.) भारत में हिमालय की सर्वाधिक ऊँची श्रृंखला का नाम क्या है?

(a) नंगा पर्वत.

(b) नंदा देवी,

(c) कंचन जुंगा,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर:- (c) कंचन जुंगा

Q13.) हिमालय भारत के किस भाग में स्थित है ?

(a) पूरब,

(b) पश्चिम,

(c) उत्तर.

(d) दक्षिण।

उत्तर:- (c) उत्तर.

Q14.) हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला है-

(a) सतपुड़ा,

(b) महेन्द्रगिरि,

(c) नीलगिरि,

(d) शिवालिक।

उत्तर:- (d) शिवालिक

Q15.) विस्तृत ऊपर उठा भूभाग जिसके ऊपर के भाग अपेक्षाकृत समतल होते हैं, क्या कहलाते हैं ?

(a) दोआब,

(b) पठार,

(c) चोटी,

(d) प्रायद्वीप ।

उत्तर:- (b) पठार

Q16.) संसार की सबसे ऊँचा शिखर कौन है ?

(a) नंदादेवी,

(b) माउण्ट एवरेस्ट,

(c) कंचनजंगा,

(d) मकालू।

उत्तर:- (b) माउण्ट एवरेस्ट

Q17.) अरब सागर में भारत का कौन-सा द्वीप समूह है ?

(a) लक्षद्वीप,

(b) अंडमान,

(c) पनामा,

(d) मालदीव ।

उत्तर:- (a) लक्षद्वीप

Q18.) किसे बादलों और वर्षा का राज्य कहा जाता है ?

(a) केरल,

(b) असम,

(c) त्रिपुरा,

(d) मेघालय ।

उत्तर:- (d) मेघालय

Q19.) किसके उत्तर में अंगारा भूमि थी ?

(a) गोंडवाना,

(b) इजिप्ट,

(c) बेलीलोनिया,

(d) टेथिसं ।

उत्तर:-(a) गोंडवाना

Q20.) दक्कन ट्रैप के नाम से जाना जाता है-

(a) भारतीय मरूस्थल,

(b) तटीय मैदान,

(c) प्रायद्वीपीय पठार,

(d) अमरकंटक ।

उत्तर:- (c) गुरु शिखर 

Q21.) नीलगिरि की सबसे ऊँची चोटी कौन है ?

(a) महेन्द्रगिरि,

(b) डोड्डाबेट्टा,

(c) गुरु शिखर,

(d) भारतीय द्वीप समूह।

उत्तर:- (b) तटीय मैदान

Q22.) निम्न में से कौन भारत का प्राचीनतम भू-स्थल है ?

(a) हिमालय पर्वत.

(b) अरावली

(c) प्रायद्वीपीय पठार

(d) तटीय क्षेत्र

उत्तर:-(c) प्रायद्वीपीय पठार

Q23.) भारत में पृथ्वी की सतह का सबसे प्राचीन भाग कौन-सा है ?

(a) उत्तरी मैदान

(b) प्रायद्वीपीय पठार

(c) हिमालय क्षेत्र

(d) द्वीप समूह

उत्तर:- (b) प्रायद्वीपीय पठार

Scroll to Top